प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी Apple ने अपने iPhone के दाम बढ़ा दिए हैं. iPhone 8 और iPhone 8 Plus, iPhone 11 Pro और 11 Pro Max के दामों को बढ़ा दिया गया है. Apple ने अपने इन iPhone के दाम बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (BCD) में की गई बढ़ोतरी की वजह से बढ़ाए हैं. साथ ही कंपनी ने सोशल वेलफेयर सरचार्ज के तहत BCD से पहले मिली छूट को भी वापस ले लिया है.
इस प्रकार है नई कीमतें (बेसिक मॉडल 64 जीबी)
iPhone 11 Pro- 99,000 (शुरुआती कीमत पहले), 1,11,200 ( अब शुरुआती कीमत)
iPhone 11 Pro Max- 1,09,000 (शुरुआती कीमत पहले), 1,01,200 ( अब शुरुआती कीमत)
iPhone 8 Plus- 49,900 (शुरुआती कीमत पहले), 50,600 अब शुरुआती कीमत)
iphone 11 Pro के फीचर्स
iPhone 11 Pro का डिस्प्ले साइज 5.8 इंच है. साथ ही डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR को भी सपोर्ट करता है. डिस्प्ले रेजॉलूशन 2436x1125 पिक्सल है. iphone 11 Pro आईफोन 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसके अलावा फोन में A13 बायोनिक चिपसेट मौजूद है. जो कि फोन की स्पीड को तेज करता है. iPhone 11 Pro के बैक में तीन रियर कैमरा सेटअप हैं. जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस नाइट मोड के साथ है.
ये भी पढ़ें-
Oppo का Reno 3 pro स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, शुरू हो चुकी है प्री बुकिंग
सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने वालों को दिल्ली पुलिस की चेतावनी, रखें ये सावधानियां