iPhone 11 Series: एक हफ्ता पहले टेक जाइंट एपल ने अपनी नई 11 सीरीज के आईफोन लॉन्च कर दिए हैं. इंडिया में एपल के नए आईफोन 27 सितंबर से मिलने शुरू होंगे. एपल ने इंडिया के लिए आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये तय की है. हालांकि इंडिया की तुलना में दुबई और अमेरिका में आईफोन 11 और दूसरे मॉडल्स की कीमत कम है.


iPhone 11 की कीमत


iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट इंडिया में 27 सितंबर से 64,900 रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. अमेरिका में यह वेरिएंट 699 अमेरिकी डॉलर में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है जो कि इंडिया के 49,600 रुपये के बराबर हैं. वहीं दुबई की करेंसी के हिसाब से वहां आईफोन 11 की कीमत करीब 57 हजार रुपये है. इंडिया में 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में मिलेगा. अमेरिका में इसी वेरिएंट को 749 डॉलर (करीब 53,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. यह वेरिएंट दुबाई में करीब 62 हजार रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.


iPhone 11 प्रो की कीमत


भारत में आईफोन 11 प्रो के 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 99,900 रुपये कीमत तय की गई है. आईफोन 11 प्रो की इंडिया और अमेरिका की कीमत में करीब 29 हजार रुपये का अंतर है. अमेरिका में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 70,900 रुपये) में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. दुबई में आईफोन 11 प्रो का 64GB वेरिएंट करीब 81,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.


iPhone 11 Pro Max की कीमत


iPhone प्रो मैक्स के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडिया के लिए 1,09,900 रुपये तय की गई है. अमेरिका में यह वेरिएंट 1,099 डॉलर (करीब 78,000) रुपये में खरीदा जा सकता है. इस मॉडल को दुबई में करीब 90 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.


क्या हुए हैं बड़े बदलाव


एपल ने आईफोन 11 सीरीज में कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के फ्रंट पर बड़े बदलाव किए हैं. आईफोन में पहली बार रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि अल्ट्रावाइड सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने तीनों आईफोन्स में A13 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है. एपल का दावा है कि पहले वाले आईफोन्स की तुलना में नई सीरीज की बैटरी 4 घंटे ज्यादा का बैकअप देगी.