Apple की लेटेस्ट सीरीज iPhone 12 के तहत लॉन्च हुए iPhone 12 Mini कमाई के मामले में कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. इसकी बिक्री का जितना अनुमान लगाया था उतनी कमाई इससे नहीं हो पाई. वहीं अब इस आईफोन की सेल बढ़ाने के लिए कंपनी इस पर डिस्काउंट दे रही है. Apple की तरफ से iPhone 12 Mini पर करीब 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

ये है ऑफर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर iPhone 12 Mini को 66,900 रुपये की जगह 60,900 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको HDFC कार्ड से इसका पेमेंट करना होगा तब ही आप 6000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

iPhone 12 Mini के स्पेसिफिकेशंस iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है. ये फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है. आप इसमें नैनो और ई-सिम का यूज कर सकते हैं. किया जा सकता है. ये आईफोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप दी गई है.

iPhone 12 mini Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट13th October 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)131.50 x 64.20 x 7.40
वजन (ग्राम)135.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)NA
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगYes
कलर्सBlack, Blue, Green, Red, White
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज5.40
रेसॉल्यूशन1080x2340 pixels
प्रोटेक्शनOther
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसiOS 14
प्रोसेसरApple A14 Bionic
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैमNA
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा12-megapixel (f/1.6) + 12-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा12-megapixel (f/2.2)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीNA
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन 12 मिनी के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

Apple बंद कर सकती है अपने इस लेटेस्ट iPhone का प्रोडक्शन, ये है वजह Xiaomi आज भारत में लॉन्च करेगी Mi 11, बेहतरीन फीचर्स के साथ इस फोन को देगा टक्कर