iPhone 12 सीरीज का iPad Pro जैसा हो सकता है डिजाइन, जानिए कब होगा लॉन्च
Apple अपनी iPhone 12 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज के फोन का डिजाइन iPad Pro की तरह दिया जा सकता है.
![iPhone 12 सीरीज का iPad Pro जैसा हो सकता है डिजाइन, जानिए कब होगा लॉन्च iPhone 12 series can be designed like iPad Pro Know specifications and launching date iPhone 12 सीरीज का iPad Pro जैसा हो सकता है डिजाइन, जानिए कब होगा लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/14171416/iPhone-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Apple iPhone 12 सीरीज की इस साल सितंबर में लॉन्च होने की संभावना है. वहीं इससे पहले इस फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं. लीक इन्फोर्मेशन के मुताबिक iPhone 12 का डिजाइन 2018 में लॉन्च हुए iPad Pro की तरह ही हो सकता है.
iPad Pro की तरह ही इस सीरीज के फोन में फ्लैट स्टेनलेस स्टील जैसा डिजाइन दिया जा सकता है.साथ ही इसमें बहुत पतले बेजल दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें नॉच को भी हटाया जा सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 12 सीरीज के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. Apple iPhone 12, iphone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के तीन 4G और तीन 5G मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है.
इस सीरीज के iPhone 12 Pro में LIDAR कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन के टॉप वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जा सकती है. हालांकि iPhone 12 सीरीज के फोन में फेस आईडी फीचर को हटाया जा सकता है.
लीक इन्फोर्मेशन के मानें तो iPhone 12 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स iOS14 और A14 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 5G मॉडम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन फोन का बैक पैनल भी iPhone 11 सीरीज के जैसा ही हो सकता है.
अगर कैमरे की बात करें तो इसके बेस मॉडल में ड्यूल कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य दो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है. फोन के बैक में सभी कैमरे 12MP तक दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अगर बजट फोन लेने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन Smartphones पर डालें एक नजर TikTok ने बनाया नया रिकॉर्ड, गूगल प्ले स्टोर पर हुए एक असर से ज्यादा डाउनलोड![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)