नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से आईफोन के स्लो होने की परेशानी झेल रहे लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है. एपल की ओर से एक बयान जारी करके बताया है कि वह जल्द ही नई अपडेट जारी करके यूजर्स को इस समस्या से निजात दिलाएगी.


ios 11 के बाद स्लो हो गये थे पुराने आईफोन


एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि वह जल्द ही आईफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक नया फीचर लाने जा रहे हैं. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स आईफोन को स्लो होने से बचा पाएंगे.


इसके साथ ही एपल की ओर से बताया गया है कि जैसे ही यह फीचर उपलब्ध होगा, वैसे ही आईफोन इस्तेमाल करने लोग अपने फोन को पुराने अंदाज में चला पाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि उनका फोन फिर से तेजी से काम करने लगेगा.

क्यों पड़ी नया फीचर लाने की जरूरत

कुछ महीनों पहले एपल ने अपनी नई ऑपरेटिंग जारी करते हुए आईओएस 11 पेश किया था. इस अपडेट का इस्तेमाल कर रहे लोगों ने फोन के स्लो होने की शिकायत की. जिसके बाद एपल ने बताया था कि पुराने आईफोन की बैटरी बचाने के लिए उन्होंने आईओएस 11 में फोन को स्लो कर दिया है.


अपने इस बयान के बाद एपल उपभोक्ताओं के निशाने पर आ गई. हालांकि एपल ने बैटरी की कीमत 29 डॉलर करते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की थी, पर वह ज्यादा कारगर नहीं रही.


एपल फोन को दोबारा से तेज चलाने वाली अपडेट अगले महीने तक जारी कर सकती है. इससे पहले आईफोन 6, आईफोन 6s और SE मॉडल इस्तेमाल कर रहे लोगों को फोन के स्लो होने की समस्या का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ा था.