सैन फ्रांसिसकोः 'उम्मीद से बेहतर' आईपैड और आईफोन की बिक्री के अलावा एपल का अपकमिंग आईफोन 8 डिवाइस की बिक्री से अमेरिका की कूपर्टिनो बेस्ड कंपनी दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1000 अरब डॉलर होगी.
मार्केट वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल की तीसरी तिमाही के नतीजों के घोषणा के बाद से ही कंपनी के बाजार कैपिटल में 56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
निवेश सेवा कंपनी आरबीसी कैपिटल के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि एपल के शेयरों में यह तेजी जारी रहेगी. क्योंकि एपल सितंबर में अपना फ्लैगशिप डिवाइस आईफोन 8 लॉन्च करने जा रही है. आरबीसी के विश्लेषकों का कहना है कि आईफोन 8 के लॉन्च से कंपनी को काफी फायदा होगा.
प्रमुख विश्लेषक अमित दरयानानी के हवाले से बताया गया, 'एपल में 1000 अरब डॉलर की बाजार कैपिटल हासिल करने की क्षमता है और यहां तक कि अगले 12 से 18 महीनों में इससे भी ज्यादा बढ़ने की क्षमता है."
विश्लेषकों का कहना है कि नए आईफोन के मॉडल से प्रति शेयर 12 डॉलर तक का मुनाफा होगा. इस कीमत के प्रीमियम मॉडल से मुनाफा बढ़ेगा. लागत पर नियंत्रण और शेयर बायबैक से कंपनी के मूल्य में और वृद्धि होगी.
दरयानानी का कहना है कि एपल के शेयरों की कीमत वर्तमान स्तर 160 डॉलर से बढ़कर 192 डॉलर तक हो सकती है. यह कंपनी के शेयर बायबैक की दर पर निर्भर करता है. इस तरह एपल की मार्केट वाल्यू 1000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.