सबसे शानदार iPhone आज रात 10:30 बजे होगा लॉन्च, जानिए- फीचर्स, कीमत और क्या कुछ होगा नया
Iphone 8 को एपल की 10 वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. जानी मानी गैजेट वेबसाइट टेकक्रंच की ने दावा किया है कि आज एपल iPhone 8 के साथ iPhone 8 प्लस और iPhone X को भी लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: मोबाइल जायंट एपल आज अपने अब तक के सबसे शानदार आईफोन को लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे एपल कूपरटिनो स्थित ऑफिस के स्टीव जॉब्स थियेटर में मोस्ट अवेटेड और अब तक के सबसे मंहगे iPhone X से पर्दा उठा सकता है.
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि एपल 10 वीं सालगिरह के मौके पर अपनी S सीरीज को स्किप कर सकता है. जानी मानी गैजेट वेबसाइट टेकक्रंच की ने दावा किया है कि आज एपल iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone X को लॉन्च करेगा. एक तरफ जहां iPhone 8 और 8 प्लस, आईफोन 7 और 7 प्लस का अपग्रेड होंगे तो वहीं iPhone X एपल का अब तक का सबसे मंहगा और शानदार आईफोन होगा.
डिस्प्ले
इस बार एपल अपने आईफोन में बदलाव करते हुए बेजल-फ्री डिस्प्ले लाने जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 8, iPhone 8 में पहले की तरह ही एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि iPhone X में OLED डिस्प्ले होगी. लीक्स के मुताबिक iPhone X में बिल्कुल ही अलग और नया डिजाइन भी देखने को मिल सकता है.
टच आईडी
दावा किया जा रहा है कि iPhone 8, iPhone 8 प्लस में पहले की तरह ही टच आईडी मौजूद रहेंगे, जबकि आईफोन X में टच आईडी को खत्म कर दिया जाएगा और यह फेस रिकॉग्निशन अनलॉक से ही ऑपरेट होगा. साथ ही नये आईफोन में एपल पे का विकल्प भी दिया जा सकता है.
फेस स्कैनिंग कैमरा
iPhone X के फ्रंट कैमरे में 'फेस आईडी' फीचर के लिए फेस स्कैनिंग तकनीक दी जाएगी. इस तकनीक के लिए iOS 11 में भी स्पेशल फीचर ऐड किये जाने की बात कही जा रही है. फेस आईडी की मदद से बस अपने नए आईफोन को देखकर ही अनलॉक किया जा सकेगा.
यूजर इंटरफेस
iPhone X में फिजिकल होम बटन नहीं होने के चलते गेस्चर बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया जाएगा, जबकि iPhone 8, iPhone 8 में पुराना यूजर इंटरफेस ही देखने को मिलेगा.
कीमत और उपलब्धता
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन X कंपनी का अब तक का सबसे मंहगा आईफोन होगा और इसकी कीमत 1,000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1200 डॉलर के बीच हो सकती है. OLED डिस्प्ले में देरी की वजह से आईफोन X के उपलब्ध होने में एक से दो महीने का समय लग सकता है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि iPhone 8, iPhone 8 की बुंकिग अमेरिका में 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी और यह 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, अब तक नये आईफोन के भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
iOS 11
नये आईफोन के साथ एपल iOS 11 से भी पर्दा उठाने जा रहा है. iOS 11 कुछ समय से बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और जल्द ही उसे यूजर्स के लिये भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. iOS 11 में सबसे बड़ा बदलाव करते हुए फाइल स्टोरेज एप दिया जाएगा जिसका नाम Files हो सकता है.