एक्सप्लोरर
Advertisement
फेस अनलॉक के साथ iPhoneX और iPhone8, 8 प्लस भी हुए लॉन्च
एपल ने आज अपना सबसे शानदार और फ्यूचर फोन आईफोनX लॉन्च कर दिया है . इस आईफोन में फुल आइरिस डिस्प्ले दिया गया है साथ ही इसमें टचआईडी की जगह फेस रिकॉग्निशन अनलॉक फीचर दिया गया है. आईफोनX को यूजर बस देखकर ही खोल सकेंगे.
नई दिल्लीः एपल ने आज अपना सबसे शानदार और फ्यूचर फोन आईफोनX लॉन्च कर दिया है . इस आईफोन में फुल आइरिस डिस्प्ले दिया गया है साथ ही इसमें टचआईडी की जगह फेस रिकॉग्निशन अनलॉक फीचर दिया गया है. आईफोनX को यूजर बस देखकर ही खोल सकेंगे. इसके साथ ही एपल ने आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस भी उतारा है. ये तीनों ही आईफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्टिव हैं.
आईफोनX की शुरुआती कीमत 999 डॉलर रखी गई है. इसका 64 जीबी औऱ 256 जीबी मॉडल उपलब्ध होगा और ये अमेरिकी बाजार में तीन नवंबर से उपलब्ध होगा. वहीं आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर औऱ आईफोन 8 की कीमत 799 डॉलर से शुरु होगी. ये दोनों ही आईफोन 15 सितंबर से प्री बुकिंग के लिए एवलेबल होंगे वहीं इनकी शिपिंग 22 सितंबर से शुरु होगी.
यहां जानें इस इवेंट में क्या कुछ हुआ बड़ा ऐलान?
- आईफोन X के दो मॉडल 64 जीबी औऱ 256 जीबी होंगे. इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरु होगी.नवंबर 3 से इसकी शिपिंग शुरु होगी.
- वायरलेस चार्जिंग के लिए एपल ने वायरलेस चार्जर की पहली झलक दिखाई है जो एपल एयर के नाम से आएगा और एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकेगा.
- आईफोन X की बैटरी आईफोन 7 से दो घंटे तक ज्यादा चलेगी. साथ ही आईफोन 8 की तरह ये वायरलेस चार्जिंग सोपर्ट करेगा.
- आईफोन X में 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरे में भी लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिया गया है.
- आईफोन X में आने वाला एनइमोजी में आप इमोजी के जरिए अपनी बात भी सेंड कर सकते हैं. ये एक वीडियो की तहक प्ले होगा जिसमें इमोजी की शक्ल में आपकी आवाज होगी.
- आईफोनX को देखना होगा ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा और आप होमपेज पर होंगे. ये काफी बेहतरीन है.
- एपल ने एनिमोजी उतारा है. आईफोनX में एनीमोजी दिए गए हैं जो मूविंग एमोजी हैं. ये आपकी चैट को और मजेदार बनाएंगे.
- 10 लाख में से केवल एक केस ऐसा हो सकता है कि कोई और शख्स अपनी शक्ल की मदद से आपका फोन अनलॉक कर सके.
- आईआर डॉट के जरिए ये अंधेरे में भी आपके चेहरे को पहचान कर अनलॉक हो जाएगा.
- इस बार आईफोन X को फेस आईडी से अनलॉक किया जा सकेगा. ये फेस 3डी रिकॉन्गनिशन के साथ आता है और इसका कैमरा आपके चेहरे को पहचान कर आईफोन को अनलॉक कर देगा.
- आईफोनX में होम बटन नहीं होगा. अगर आप होम पेज पर जाना चाहते हैं तो आप बॉटम की ओर से स्वाइप करें और आप होम पर होंगे.
- इसमें 5.8 इंच की फुल रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. 458 पिक्सल डेन्सिटी दी गई.
- टिम कुक ने आईफोनX किया लॉन्च, इसमें है एज-टू-एज बेजेल लेस डिस्प्ले दिया गया है.
- एक नया आईफोन लॉन्च होगा जो अगले 10 सालों तक तकनीक की नई परिभाषा देगा- कुक
- आईफोन 8 प्लस की कीमत 699 डॉलर है जो 15 सितंबर से ऑर्डर और और 22 सितंबर से उपलब्ध होगा.
- आईफोन 8 की कीमत 699 डॉलर है जो 15 सितंबर से ऑर्डर और और 22 सितंबर से उपलब्ध होगा.
- आईफोन 8 में ये हैं खास फीचर
- फिल मंज पर वापस आए, आईफोन 8 में LTE एडवांस , BT 5.0 और ग्लास बैक दिया गया है. ये वायरसेल चार्जिंग के के साथ आएगा.
- इसकी मदद से आप रियल वर्ल्ड में गेम खेल सकते हैं और आपको ये और भी ज्यादा रियर दुनिया से कनेक्ट करेगा.
- आईफोन 8 का कैमरा 4K 60 fps वीडियो शूट कर सकते है. ये पहला आईफोन है जो ऑग्यूमेंटेटेड रिएलिटी के साथ आता है. इसके साथ ही ये दुनिया का पहला फोन है जो इसके साथ आता है.
- आईफोन 8 प्लस में 12 -12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. जो पहली बार लाइटनिंग पोट्रेट मोड में आता है.
- आईफोन 8में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. इसमें पहले मुकाबले बेहतर कलर सैचुरेशन दिया गया है. इसके अलावा ये Ois फीचर के साथ आता है.
- नए आईफोन 8 में A11 चिप है जो पिछले A10 से 70 फीसदी फास्ट है.
- ग्लास बैक के साथ टिम कुक ने लॉन्च किया आईफोन 8 आईफोन 8 प्लस, ये अब तक के सभी ग्लास फोन्स की तुलना में सबसे मजबूत है. ये आईफोन का नया एरा है.
- 2007 में आईफोन ने पहली बार तकनीक से इंटरेक्ट करने का तरीका बदल दिया. मल्टी टच ने लोगों को कंम्यूनिकेशन का नया तरीका दिया- टिम कुक
- टिम कुक एक बार फिर मंज पर आए. अब आईफोन की बारी है.
- एपल टीवी 15 सितंबर से ऑर्डर किया जा सकेगा. जानिए कीमत
- पुराने एपल टीवी को ऑटोमेटिकली 4K HDR में अपग्रेड कर दिया जाएगा.
- नए एपल टीवी में A10X प्रोसेसर चिप दिया गया है. जो एपल आईपैड प्रो में इस्तेमाल किया गया है. नए 4K एपल टीवी को HD की कीमत में खरीद सकेंगे.
- अब बारी कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट एपल टीवी की. नया एपल टीवी 4K HDR वीडियो क्वालिटी सपोर्टिव होगा-एडी
- एपल वॉच 3 की कीमत 329 डॉलर होगी वहीं इसके सेल्यूलर वर्जन की कीमत399 डॉलर होगी.
- नए सीरीज 3 एपल वॉच में ये होगा खास. 15 से सितंबर से इसे बुक किया जा सकेगा और ये 22 सितंबर तक बिक्री के लिए अमेरिकी बाजार उपलब्ध होगा.
- सीरीज 3 एपल वॉच में नया स्पेस ग्रे और नया स्पोर्ट लूप बैंड के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा इस वॉच का Nike Plus वर्जन भी है.
- एपल वॉच 3 से कॉल भी की जा सकेगी.
- एपल वॉच 3 में सीरी होगा. साथ ही इसमें सीरी बेहद फास्ट होगा और ये पहली बार होगा जब एपल वाच में भी सीरी बात करेगा.
- एपल वॉच 3 सेल्यूलर होगा. अब आप अपना फोन छोड़ कर कही भी जा सकते हैं और आप कनेक्टेड रहेंगे. आप उसी नंबर के साथ वॉच का इस्तेमाल कर सकेंगे.-जेफ विलियम COO
- एपल वॉच 3 में हार्ट रेट एप को और बेहतरीन बनाया गया है ताकी ये आपको तेजी से आपकी हार्ट रेट बता सके और सटीक हार्ट रेट तस्वीर आपको दे सके- जेफ
- आज दुनिया में एपल वॉच नंबर वन है, इसने फॉसिल, ओमेगा और रोलेक्स को पीछे किया है.-कुक
- एपल वॉच 2 के लॉन्च के बाद एपल ने एक साल में 50 फीसदी की बढ़त बना ली है. - टिम कुक
- मंच पर वापस आए सीईओ टिम कुक, सबसे पहले एपल वॉच 3 से हुई शुरुआत.
- इसमें लोग बैठ सकते हैं, बात कर सकते हैं, डेवलपर और कस्टमर को इंस्पायर करने का ये हमारा एक प्रयास है- एंजेला
- एपल रिटेल की जानकारी देने के लिए एंजेला ने मंच संभाला है. हमारे सभी बड़े देश जिसमें हमारा बड़ा व्यापार है वहां हमने एपल स्टोर को एपल प्लाजा में बदल दिया है. -एंजेला
- एपल के नए ऑफिस एपल पार्क में 9000 पेड़ हैं और ये 100 फीसदी रिन्यूवेबल एनर्जी से चलता है.
- हम आज स्टीव के विजन और एपल के नए प्रोडक्ट के साथ आए हैं. - कुक
- स्टीव जॉब्स के पास वो ताकत थी कि वो हर किसी के काम करने की बेहतरीन काबिलियत को अनलॉक कर लिया करते थे. -कुक
- टिम कुक मंच पर आए. कहा- स्टीव मेरे लिए और सभी के लिए बहुत मायने रखते हैं.
- स्टीव जॉब्स को ट्रिब्यूट के साथ शुरु हुआ एपल का इवेंट
- ऑडिटोरियम में बीटल्स बैंड का गाना ऑल यू नीड इज लव बज रहा है. इवेंट का आजाग हो चुका है.
- Apple Park के स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में आज एपल का इवेंट हो रहा है. इस ऑडिटोरियम में 1000 सीट दी गई है.
- एपल का नया स्पेसशिप ऑफिस Apple Park आज पहली बार पत्रकारों के लिए खुला है. इस साल अप्रैल में कंपनी ने अपने नए ऑफिश में शिफ्ट किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion