पहली बार iOS 11 के साथ आईफोन 8 की तस्वीर आई सामने
नई दिल्लीः एपल का नया आईफोन 8 सितंबर महीने में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले ही नए आईफोन को लेकर टेक जगत में खासी चर्चा छायी हुई है. लेकिन इस बीच आईफोन 8 को लेकर आई हालिया लीक रिपोर्ट बेहद दिलचस्प है. इस बार iDrop न्यूज ने एपल आईफोन8 की तस्वीर जारी की है. जिसमें नया आईफोन कंपनी के नए ओएस iOS 11 पर चलता नजर आ रहा है.
नए आईफोन 8 की बात करें तो इसका फ्रंट पैनल तस्वीर में नजर आ रहा है. अगर इस लीक तस्वीर पर यकीन किया जाए तो आने वाले आईफोन 8 में ग्लास बैक, बेजललेस डिस्प्ले दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस तस्वीर में आईफोन 8 में होमबटन भी नजर नहीं आ रहा जिसका साफ मतलब है कि आईफोन 8 इंबेडेड होम बटन सेंसर के साथ आएगा.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है आईफोन 8 में चार्जिंग पैड भी होगा जिसकी मदद से वायरलेस चार्जिंग की जा सकेगी.इससे अलावा आईफोन 8 को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें एज-टू-एज 5.1 इंच का डिस्प्ले होगा. इसमें कर्व्ड ग्लास बैक बॉडी और वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है. इस बार कंपनी अपने सिग्नेचर होम बटन को भी स्मार्टफोन से हटा सकती है. इसकी कीमत को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 8 $1000 यानी लगभग 65,000 रुपये से शुरु होगी.
एपल अपने नए आईफोन के साथ ही अपने 10 सालों का जश्न मनाएगा. और इस साल का आईफोन कई नए और रिडिजआइन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है.