एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नए iPhone8 में होगा वायरलेस चार्जिंग, जानें और क्या हो सकता है खास!
न्यूयार्क: एपल के नए आने वाले आईफोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर होगा, जिससे यूजर्स बिना प्लग लगाए इसे चार्ज कर सकेंगे. फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया, "एपल लक्सशेयर के बनाए गए चार्जर को अलग से बेचेगी. एपल वॉच में भी इंडक्टिव चार्जिग तकनीक के पीछे इसी चीनी कंपनी का हाथ है."
एपल ने इसके अलावा अपने आधिकारिक लाइसेंस कार्यक्रम मेड-फॉर-आईफोन के तहत आईफोन, आईपैड और अन्य डिवाइसों के लिए एक नया कनेक्टर की तरह एक्सेसरीज लॉन्च करने की तैयारी में है.
इसे अल्ट्रा एक्सेसजरी कनेक्टर (यूएसी) नाम दिया गया है. यह एक आठ पिन का कनेक्टर है, जो कि यूएसबी टाइप-सी से हल्का पतला है और इसका आकार यूएसबी-सी और लाइटनिंग दोनों की तुलना में आधा है.
एपल ने एक्सेसरीज मेकर्स को लाइटनिंग से यूएसी, एएसबी-ए से यूएसी और 3.5एमएम जैक से यूएएसी केबल बनाने के ऑर्डर दिए जो यूएसी पोर्ट वाले हेडफोन को विभिन्न एप्पल डिवाइसों से कनेक्ट करेगा।
इस साल एपल अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है. ऐसे में खबर है कि वह आने वाले आईफोन को सबसे जबरदस्त आईफोन बनाएगा.
इस रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन8 या आईफोनX में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. इसकी डिजाइन आईफोन को बेहद पतला लुक देगी. OLED डिसप्ले में LCD की तुलना में दोगुना खर्च कंपनी को करना होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नया आईफोन आईफोन 7 की तुलना में ज्यादा मैमोरी के साथ आएगा.
आईफोन 8 में भी आईफोन7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप होगा. उम्मीद है कि इस डिवाइस में पहले से ज्यादा पावर वाला बैटरी होगी और खबर है कि इस डिवाइस में होमबटन की जगह में भी बदलाव किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Advertisement