नई दिल्ली: कई दिनों के इंतजार और लीक्स के बाद आखिरकार आज वो 'D' डे आ ही गया. जी हां हम बात कर रहे हैं एपल के लॉन्च इवेंट की जिसे स्मार्टफोन की दुनिया में साल का सबसे बड़ा लॉन्च कहा जाता है. एपल अपना स्पेशल इवेंट आज स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फोन का लॉन्च भारतीय समय के मुताबिक रात को 10:30 बजे से देखा जा सकता है.





हर साल एपल अपने इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम अपनी वेबसाइट और एपल टीवी पर करता है. तो वहीं सफारी ब्राउजर की मदद से यूजर्स मैक, आईफोन, आईफैड और आईपॉड टच पर भी इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. हालांकि कुछ सालों से एपल ये सुविधा विंडोज और पीसी ऑनर्स को भी दे रहा है. लेकिन एपल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इस बात का एलान किया गया है कि यूजर्स एपल के लाइव इवेंट का लुत्फ ट्विटर पर भी उठा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए एक गोल्ड कलर वाले लोगो में जिफ (gif) भी तैयार किया जो ठीक उस लोगो (logo) की तरह ही है जिसे मीडिया इंवाइट में भी इस्तेमाल किया गया था. जब आप इंवेटेश को एक्सेप्ट करते हैं तो एपल आपको थैंक्यू कहता है. और आगे मैसेज आता है कि हम आपको 12 सितंबर वाले इवेंट के लिए रिमाइंडर भेजेंगे.


बता दें कि जैसे जैसे लॉन्च करीब आ रहा था, फोन को लेकर कई लीक्स भी सामने आए जिसमें फोन की कीमत, उसके मॉडल, स्पेक्स के बारे में कई लोगों ने कई तरह की जानकारियां दीं.


आज एपल क्या क्या लॉन्च कर सकता है


रिपोर्ट के अनुसार आज ये जाएंट तीन नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च कर सकता हैं. फोन 6.5 इंच का OLED, 5.8 इंच का OLED वाले वेरिएंट में आएंगे जिनके नाम आईफोन XS प्लस या XS मैक्स हो सकता है. फोन एक 6.1 इंच वाला LCD मॉडल भी लॉन्च करेगा जो थोड़ा सस्ता होगा. फोन का नाम XC दिया जा सकता है. तीनों आईफोन नॉच स्क्रीन के साथ आएंगे जिसमें जेस्चर बेस्ड कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा. फेसआइडी सपोर्ट में कंपनी लेटेस्ट ए12 प्रोसेसर का इस्तेमाल करने जा रही है. वहीं इसके साथ फोन एपल वॉच सीरीज 4 और मैकबुक एयर लॉन्च कर सकती है.