iPhone Dual SIM: साल 2018 में लॉन्च हो सकता है डुअल सिम वाला iPhone
iPhone with Dual SIM: 2018 में एपल अपने यूजर्स को कई बड़ी सौगात दे सकता है.
नई दिल्ली: एपल के साल 2018 में आने वाले आईफोन्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब एपल आईफोन में क्वॉलकॉम के चिप इस्तेमाल नहीं करने का सोच रहा है.
एपल और क्वॉलकॉम के बीच चल रहे विवाद की वजह से अब आईफोन में इंटेल की चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि अमेरिका में एपल और क्वॉलकॉम के बीच लाइसेंस को लेकर केस चल रहा है.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि अगर इंटेल की चिप 5G नेटवर्क सपोर्ट नहीं करती हैं तो एपल पहले की तरह ही क्वॉलकॉम के चिप इस्तेमाल कर सकता है.
वैसे इंटेल के चिप में सबसे खास बात डुअल सिम सपोर्ट है. लेकिन एपल अपने आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट देगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. पिछले काफी वक्त से ये उम्मीद की जाती रही है कि आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट देना भारत जैसे बाजार में एपल के लिए गेम चेंजेर साबित हो सकता है.
एपल साल 2018 में आईफोन के तीन नए वैरिएंट को लॉन्च कर सकता है. आईफोन के तीन नए मॉडल्स में से दो में OLED डिस्प्ले मिल सकता है जबकि एक मॉडल में पहले की तरह ही LCD डिस्प्ले मिल सकता है.