Apple Event: टेक जाइंट एपल ने अपने नए लॉन्च किए गए आईफोन्स की भारत में कीमतों की घोषणा कर दी है. रियर फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप वाले आईफोन 11 (64 जीबी) मॉडल की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये रखी गई है. आईफोन 11 भारत में 27 सितंबर से उपलब्ध होगा.
आईफोन 11 ब्लू, ग्रीन, येलो, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में उपलब्ध होगा. 64 जीबी के अलावा आईफोन 11 का 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट भी इंडिया में मिलेगा. हालांकि उन दोनों वेरिएंट्स की कीमत अभी सामने आना बाकी है.
ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वाले आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 99,900 रुपये और 1,09,900 रुपये होगी. ये फोन मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे.
बाकी प्रोडक्ट्स की कीमत ये होगी
एपल वाच सीरीज 5 (जीपीएस) की कीमत 40,900 रुपये और एपल वाच सीरीज 5 (जीपीएस और सेल्युलर) की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होगी. एपल टीवी प्लस एपल टीवी एप पर 99 रुपये प्रति महीने की दर पर मिलेगी और इसका सात दिन का फ्री ट्रायल भी दिया जाएगा.
यह सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई है और कोई भी आईफोन खरीदने पर कस्टमर को एक साल तक इसकी सुविधा फ्री में दी जाएगी. एप स्टोर पर गेमिंग सर्विस एपल आर्केड आईओएस 13 के साथ 99 रुपये प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा और इसका एक महीने का ट्रायल फ्री है.
यूजर्स को लगभग 100 नए, एक्सक्लूजिव गेम्स, आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच, मैक और एपल टीवी पर खेले जाने वाले सभी गेम्स मिलेंगे आईओएस 13 आईफोन 6एस के फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर 19 सितंबर से उपलब्ध होगा. एपल ने कहा कि सॉफ्टवेयर के अतिरिक्त फीचर्स 30 सितंबर से आईओएस 13.1 पर उपलब्ध होंगे.