नई दिल्लीः आईफोन SE 2 साल 2016 में लॉन्च हुए आईफोन SE का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा. इसे लेकर बीते कुछ महीनों से चर्चा तेज है और कई तरह की लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. अब नई रिपोर्ट की बात करें तो एपल का ये नया कॉम्पैक्ट आईफोन मई-जून महीने में ला सकता है. इसबार कूपरटिनो बेस्ड कंपनी एपल आईफोन SE 2 में कुछ अहम बदलाव कर सकती हैं


नई रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन SE 2 में हेडफोन जैक नहीं होगा. इसके साथ ही इसमें A10 फ्यूजन चिप प्रोसेसर दिया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आईफोन 7 से एपल ने हेडफोन जैक हटाने का सिलसिला शुरु किया. इसमें चार्जिंग पोर्ट को ही हेडफोन जैक के कंपेटिबल बनाया गया. इसके पीछे एपल ने आईफोन की स्लिम डिजाइन को वजह बताया. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईफोन SE 2 में अलग से हेडफोन जैक ना देकर इसबार चार्जिंग पोर्ट को ही ऑडियो जैक कंपेटिबल बनाया जा सकता है. इसके अलावा एपल A10 फ्यूजन का इस्तेमाल इससे पहले आईफोन 7 में किया जा चुका है.



अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक SE 2 को इस साल जून में होने वाले एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में यूरोप की एक रेगूलेटरी यूरेशियन इकॉनमिक कमिशन (EEC) पर 11 आईफोन मॉडल्स को स्पॉट किया गया है और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये आईफोन SE2 का हिस्सा हैं.


साल 2016 में एपल ने अपने 4-इंच स्क्रीन सेगमेंट वाले यूजर्स का ख्याल रखते हुए आईफोन SE लॉन्च किया था. ये आईफोन 4 इंच की स्क्रीन के साथ आते हैं और इसके सभी स्पेसिफिकेसन आईफोन 6s जैसे ही दिए गए. अबतक ये एकेला ऐसा आईफोन है जिसे भारत में असेंबल किया जाता है. यही बड़ी वजह है कि आईफोन SE भारत में सस्ती कीमत में उपलब्ध है.