नई दिल्लीः एपल आईफोन SE खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद जबरदस्त खबर है. भारत में आईफोन SE के 16 जीबी वैरिएंट को महज 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसके 64 जीबी मॉडल को खरीदने के लिए 25,999 रुपये कीमत चुकानी होगी. 'iPhone SE कैश बैक ऑफर' में एक और खास डिस्काउंट मिल रहा है. कस्टमर को इस ऑफर के तहत 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. अगर डिवाइस को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से खरीदा गया है तो ही ये कैशबैक ऑफर मिल सकेगा. ये डील कस्टमर एपल के ऑथराइज्ड ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर पा सकते हैं. आपको बता दें कि ऑनलाइन स्टोर पर आपको कोई भी छूट नहीं मिलेगी.
आईफोन SE कैशबैक ऑफर बीते शुक्रवार से चल रहा है जो 31 मार्च तक चलेगा. ITNetInfoCom रिटेलर ने ट्विट करके इस ऑफर की जानकारी दी है. ITNetInfoCom दक्षिण भारत का जाना-माना स्मार्टफोन रिटेलर है.
हालांकि एपल इंडिया की वेबसाइट आईफोन SE पर किसी तरह का डिस्काउंट लिस्ट नहीं किया गया है वेबसाइट पर आईफोन SE के 16 जीबी मॉडल की कीमत 39,000 दर्ज है और 64 जीबी मॉडल की कीमत 44,000 रुपये है.
स्पेसिफिकेशन
आईफोनSE में 4 इंच की डिस्प्ले है लेकिन इसके बाकी इंटरनल पार्ट इसे बेहद बेजोड़ बनाते हैं. इसमें A9 प्रोसेसर और M9 मोशन प्रोसर दिया गया है. 12 मेगापिक्लसल रियर कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर से लैस होगा नया आईफोन. आपको बता दें कि ये प्रोसेसर चिप आईफोन6S में इस्तेमाल की गई थी. आईफोनSE वाई-फाई, ब्लूटूथ, LTE जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.