नई दिल्लीः अगर आप अबतक छोटे डिस्प्ले स्मार्टफोन पसंद करते हैं और आजकल के फैबलेट और बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बीच आप हैंडी स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद अच्छी खबर है. एपल का सक्सेसफुल फोन आईफोन SE का नया मॉडल आईफोन SE2 लॉन्च होने वाला है.


साल 2016 के मार्च महीने में लॉन्च हुए आईफोन SE को देश सहित दुनियाभर में बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब रिपोर्ट की मानें तो एपल साल 2018 की पहली तिमाही में ही आईफोन SE2 लॉन्च कर सकता है.


macrumors की रिपोर्ट के मुकाबिक ताइवानी कंपनी Wistron आने वाले आईफोन का प्रोडक्श बेंगलूरु के फैक्ट्री प्लांट में करेगी. जिसका मतलब है कि आईफोन SE 'मेड इन इंडिया' होगा.


क्या हो सकता है iPhone SE में खास?
अबतक की लीक रिपोर्ट की मानें तो आईफोन SE 2 में एपल की A10 चिप हो सकती है जो इससे पहले आईफोन 7 में इस्तेमाल की गई है. आईफोन SE 2 में भी 4 इंच की स्क्रीन होगी वहीं कुछ रिपोरक्ट में दावा है कि इस बार एपल इसमें 4.2 इंच की स्क्रीन होगी. उम्मीद है कि इसके 32 जीबी और 128 जीबी दो इंटरनल मैमोरी वैरिएंट होंगे और 1,700mAh की बैटरी हो सकती है.