नई दिल्लीः एपल के आईफोनX की कीमत भारत में 89,000 रुपये से शुरु है और अमेरिका में इसे 999 डॉलर कीमत में लॉन्च किया गया है. ये एपल का अबतक का सबसे मंहगा स्मार्टफोन है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप आईफोनX जैसा ही खूबसूरत फोन महज 20,000 रुपये में खरीद सकते है.
चौंक गए? जी हां हूबहू आईफोन X जैसी बेजेल लेस स्क्रीन और नॉच के साथ चीनी कंपनी Leagoo ने S9 स्मार्टफोन उतारा है जो एंड्रॉयड ओएस पर चलता है और दिखने बिलकुल आईफोनX जैसा है. ये इतना एक जैसा दिखता है कि पहली नजर में आप इसे आईफोन X समझ बैठेंगे. इसकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 20000 रुपये) है.
तस्वीर-9to5mac
S9 के फीचर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक P40 प्रोसेसर , 6 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें 128 जीबी स्टोरेज होगी. S9 में 5.85 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी नहीं 16मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं. ये कैमरा प्लेसमेंट दिखने में बिलकुल आईफोन X जैसा है. इसमें पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो इसे आईफोन X से अलग दिखाता है.
Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन उन ग्राहकों के लिए उतारा गया है जो आईफोनX नहीं खरीद सकते है. अभी इसे चीन के बाजारों में ही बेचा जाएगा. दुनियाभर में ये लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.