iPhone X, iPhone 8, iPhone 7, iPhone 6s की कीमत में की गई कटौती, 29,900 रुपये से शुरूआत
इन सभी फोन को अमेरिका में बंद कर दिया गया है लेकिन भारत में ये अभी भी चालू हैं. हालांकि यहां सिर्फ SE वर्जन को ही बंद किया गया है जबकि दूसरे दो वर्जन अभी भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली: एपल ने कल तीन आईफोन मॉडल्स को लॉन्च कर दिया जिसमें iPhone XS, iPhone XS Max, औक iPhone XR शामिल है. लेकिन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है जी हां एपल ने अपने पुराने आईफोन मॉडल की कीमत में कटौती कर दी है. नए आईफोन लाइनअप की शुरूआत आईफोन 6S 32 जीबी से हो रही है जहां इसे आप सिर्फ 29,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं जिन यूजर्स को बड़े डिस्प्ले पसंद है वो आईफोन 6एस प्लस को 34,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
आईफोन वेबसाइट की अगर बात करें तो iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, और iPhone X की कीमतों में कटौती की गई है. हालांकि इन सभी फोन को अमेरिका में बंद कर दिया गया है लेकिन भारत में ये अभी भी चालू हैं. हालांकि यहां सिर्फ SE वर्जन को ही बंद किया गया है जबकि दूसरे दो वर्जन अभी भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
पिछले साल आईफोन X की कीमत 91,900 रुपये थी जो 64 जीबी वेरिएंट में आ रहा है तो वहीं अब 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,06,900 रुपये है. वहीं पिछले साल भी आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की कीमत में कटौती की गई थी. आईफोन 8 के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है तो वहीं 256 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 74,900 रुपये हैं. इससे पहले 12 सितंबर को प्राइज कट हुआ था वो 67,940 रुपये था और 81,500 रुपये था.
आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत को भी 77,560 हजार रुपये से लेकर 69,900 रुपये किया गया है. जबकि 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत पहले जहां 91,110 रुपये थी तो वहीं अब 84,900 रुपये है.
आईफोन 7- 32जीबी, 39,900 रुपये (पहले- 52,370 रुपये)
आईफोन 7- 128 जीबी- 49,900 रुपये ( पहले 61,560 रुपये)
आईफोन 7 प्लस- 32 जीबी- 49,900 (पहले 62,840 रुपये)
आईफोन 7 प्लस- 128 जीबी-59,900 रुपये (पहले 72,060 रुपये)
आईफोन 6एस- 32 जीबी- 29,900 रुपये (पहले 42,900 रुपये)
आईफोन 6एस- 128 जीबी- 39,900 रुपये ( 52, 240 रुपये)
आईफोन 6एस प्लस-32 जीबी- 39,900 रुपये ( 52, 240 रुपये)
आईफोन 6एस प्लस- 128 जीबी- 44,900 रुपये (पहले 61,450 रुपये)