iPhoneX जैसे लुक और जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V9 स्मार्टफोन, जानें कीमत
इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है इसमें डुअल रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
नई दिल्लीः चाइनीज कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V9 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में फुल विजन डिस्प्ले के साथ ऊपर की ओर नॉच दिया गया है जो इसे हूबहू आईफोन X जैसा लुक देता है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है इसमें डुअल रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. वीवो का ये स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Vivo V9 की कीमत वीवो V9 की कीमत भारत में 22,990 रुपये रखी गई है. भारत में इसका सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही उपलब्ध होगा. बाजार में ये तीन कलर वेरिएंट शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. शुक्रवार यानी आज से ये स्मार्टफोन एमेजन और फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. 2 अप्रैल से ये बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही ये ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन डुअल सिम वाला वीवो V9 एंड्रॉयड 8.1 बेस्ड फनटोश 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जो 19:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. ये 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो देता है.
V9 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 SoC प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है. कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 16MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ये कैमरा लेंस f/2.0 और f2/.4 अपर्चर के साथ आते हैं. सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
वीवो का ये स्मार्टफोन एआई-बेस्ड फेस ब्यूटिफकेशन के साथ आता है जो सेल्फी को और भी बेहतरीन बनाता है. इसके अलावा स्मार्टफोन पोट्रेट मोड और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है. वीवो V9 फेस रिकॉग्निशन के साथ आता है जिसकी मदद से यूजर फेस के जरिए फोन अनलॉक कर सकते हैं.