नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा फीवर यानी की आईपीएल चल रहा है. इस दौरान सभी टीमें टाइटल के लिए लड़ती दिख रही हैं लेकिन अब बस तीन टीमों के बीच ही ये मुकाबला सिमट कर रह गया है. इस दौरान अगर आईपीएल की बात होती है तो इस बीच भारत में कई यूजर्स ऐसे हैं जो सीधे मैच को अपने स्मार्टफोन पर देखते हैं. और ऐसे में अगर आपके पास 4जी है तो आपके बल्ले बल्ले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे देश में ऐसा कौन सा शहर है जहां 4 जी नेटवर्क पर सबसे तेज वीडियो खुलता है.


ओपनसिंग्नल एक ऐसी कंपनी है जो मोबाइल एनालिटिक्स और इंसाइट्स को वायरलेस कनेक्टिविटी में बदलती है. इस कंपनी ने 50 शहरों पर रिसर्च किया और नजर रखी. इस दौरान ये पता लगाया गया कि ऐसा कौन से शहर है जहां 4जी नेटवर्क पर सबसे तेजी से वीडियो खुलता है. रिसर्च में आईपीएल मैच के दौरान जिस शहर का नाम आया वो था चेन्नई. इस शहर में वीडियो मात्र 6 सेकेंड के भीतर खुल जाता है.


दूसरे नंबर पर जिस शहर का नाम आया वो है कोलकाता. इस शहर में वीडियो का लोडटाइम मात्र 6.2 सेकेंड है. इसके बाद हैदराबाद का नंबर आता है जहां वीडियो लोड होने में सिर्फ 6.4 सेकेंड लगते हैं. चौथे और पांचवे नंबर पर बैंगलोर और चंडिगढ़ का नाम है जिसका लोडटाइम 6.7 सेकेंड है. मुंबई को यहां छठवां स्थान मिला है जहां लोडटाइन 7 सेकेंड का है. इसके बाद दिल्ली और जयपुर 7.1 और 7.6 सेकेंड के साथ आते हैं. ये डेटा 1 जनवरी 2019 से लेकर 30 मार्च 2019 तक है.


लेकिन अगर आप भारत के पूरे लोडटाइन की बात करेंगे तो तिरुवनंतपुरम को सबसे पहला स्थान मिला है जिसका लोडटाइन 5.8 सेकेंड का है. इसके बाद कोटा और फिर वासाई विहार आता है जो मुंबई और राजस्थान का है. दोनों का लोडटाइन 8.1 और 8.3 सेकेंड का है.


बता दें कि भारत में नेट की कनेक्टिविटी और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस अब काफी बेहतर हो रहे हैं तो वहीं इस साल तक 5जी सर्विस की भी शुरू होने की आशंका है.