IPL 2019: Tata Sky और Airtel Digital TV मुफ्त में दे रहे हैं स्पोर्ट्स चैनल्स
टाटा स्काई ने इस बात की पुष्टि की है वो इस ऑफर की शुरूआत 23 मार्च से कर रहा है जहां मुफ्त में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बांग्ला चैनल्स दिए जा रहे हैं. एयरटेल डिजिटल टीवी की अगर बात करें तो इसमें नए DTH कनेक्शन यूजर्स अगर सबस्क्राइब करने की योजना बना रहे हैं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत हो चुकी है जहां अपने ओपनिंग मैच में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दे दी. आईपीएल की जिस तरह से शुरूआत हुई है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अब धीरे धीरे लोगों के बीच क्रिकेट फीवर चढ़ना शुरू हो चुका है जहां लाइव मैच को टीवी पर देखने के लिए कई सारे ऑफर्स भी आ रहे हैं. अब दोनों टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी क्रिकेट प्रेमियों के लिए मुफ्त में स्पोर्ट्स चैनल्स लेकर आए हैं.
टाटा स्काई ने इस बात की पुष्टि की है वो इस ऑफर की शुरूआत 23 मार्च से कर रहा है जहां मुफ्त में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बांग्ला चैनल्स दिए जा रहे हैं. DTH ऑपरेटर इसे बिना किसी कीमत के दे रहा है. ये ऑफर सिर्प 19 मई 2019 तक ही है. वहीं साथ में फैमिली स्पोर्ट्स HD पैक भी है जिसमें 96 चैनल्स हैं. HD पैक के लिए आपको हर हीने 646 रुपये देने होंगे वहीं SD प्लान की कीमत 456 रुपये है. इस पैक में आपको स्पोर्ट्स के साथ स्टार और सोनी के भी चैनल्स मिलेंगे.
एयरटेल डिजिटल टीवी की अगर बात करें तो इसमें नए DTH कनेक्शन यूजर्स अगर सबस्क्राइब करने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें दो कॉम्प्लेमेंटरी स्पोर्ट्स चैनल दिए जाएंगे जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी है. ये ऑफर 19 मई 2019 तक रहेगा. वहीं यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 1, HD, हिंदी, हिंदी HD, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और बांग्ला दिया जाएगा. बता दें कि ये सभी चैनल आईपीएल का ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं तो वहीं डीडी स्पोर्ट्स भी इसमें शामिल है.