(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iQOO 3 Review: दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार फोटोग्राफी का मजा
iQOO 3 भारत में आ चुका है, काफी इस्तेमाल के बाद इसका रिव्यू आपके लिए लेकर आये हैं, ओवर आल कैसा है यह फोन ? यही बता रहे हैं इस रिपोर्ट में
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने हाल ही में अपना पहला 5G स्मार्टफोन ‘iQOO 3’ को भारत में लॉन्च किया है. 5G के साथ यह 4G में भी उपलब्ध होगा. इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका दमदार प्रोसेसर और कैमरा सेटअप बताया जा रहा है. कंपनी ने इसे खास गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए भी तैयार किया है. इस फोन के साथ काफी समय बिताने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं. अगर आप नये iQOO 3 5G स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़े.
डिजाइन और फील
डिजाइन के मामले में नया iQOO 3 एक सिंपल लेकिन बेहद प्रीमियम स्मार्टफोन नजर आता है. इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है. इसकी बॉडी सॉलिड है. इसके रियर पैनल पर टेक्स्चर देखा जा सकता है. इस फोन के रियर में कैमरा सेटअप दिया है जोकि बेहद आकर्षित नजर आता है, फोन की बॉडी ग्लास मेटल की बनी है. इसके रियर में भी Gorilla Glass 6 दिया गया है. फोन के नीचे USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे दिया है. जबकि इसके ऊपर की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक दिया है और उसके बगल में माइक्रोफोन मिलता है. इसके अलावा इसके राईट साइड पर वॉल्यूम रॉकर कीज और होम बटन है. गेमिंग के लिए इसके राईट साइड पर कुछ कंट्रोल्स दिए गए हैं जिन्हें अल्ट्रा गेमिंग मोड के दौरान यूज़ कर सकते हैं. वहीं इसके लेफ्ट साइड पर एक AI बटन मिलता है जिसे प्रेस करने पर Google Assistant को ऐक्टिवेट किया जा सकता है. फ़ोन थोड़ा भारी लगता है और इसकी मोटाई भी थोड़ी सी ज्यादा है. लेकिन फोन की चौड़ाई ठीक है जिसकी वजह से आप एक हाथ से इसे यूज़ कर सकते हैं.
परफॉरमेंस
iQOO 3 में परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह फोन 12GB रैम और 256G की इंटर्नल स्टोरेज (Review unit) के साथ मिलता है. इसके स्पेक्स हाई एंड हैं. काफी इस्तेमाल करने करने पर, यह फोन बिलकुल भी निराश नहीं करता. सबसे खास बात यह है कि इसमें हीटिंग की कोई समस्या नहीं आई. अगर आप गेमिंग लवर्स हैं तो यह आपको आपके लिए बना है, हैवी से हैवी गेम्स भी इसमें आसानी से चलती हैं. PUBG जैसे गेम्स आप फुल सेटिंग्स में आसानी से खेल सकते हैं. गेमिंग के लिए इसमें कुछ मोड्स और बटन्स दिए गए हैं जिनकी मदद से गेम्स खेलने का मज़ा और ज्यादा बढ़ जाता है. इसका 120Hz रिफ्रेश रेट मजेदार है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें adreno 650GPU लगा है. परफॉरमेंस के मामले में यह फोन बेहद फ़ास्ट है. अब चूंकि भारत में अभी 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसकी टेस्टिंग नहीं की है.
डिस्प्ले
नए iQOO 3 में 6.44 इंच का E3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जोकि HDR 10+ स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेशन के सपोर्ट के साथ है. डिस्प्ले काफी अच्छा और ब्राइट है, धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं और कोई दिक्कत नहीं होती. डिस्प्ले के कलर्स रिच हैं जिनकी मदद से, इस फ़ोन में फोटो, विडियो और गेम्स खेलते समय मजा आएगा. डिस्प्ले के मामले में यह फोन आपको पसंद आएगा.
iQOO 3 का कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. इस फोन से हमनें कई शॉट्स और विडियो कैप्चर किये हैं, बेहतर रोशिनी में तो रिजल्ट अच्छे मिलते ही हैं लेकिन लो लाइट में भी आप अच्छे शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन रोशिनी बहुत ही ज्यादा खराब हो तो फिर तस्वीरों में ग्रेन्स मिलेंगे. अगर आप विडियो बनाना पसंद करते हैं तो यह फोन निराश नहीं करेगा, इसमें HD, FHD और 4K विडियो को आप 60FPS के हिसाब से शूट कर सकते हैं, जोकि इसकी एक खूबी भी है. फोटो लेते समय यह फोन बेहद फ़ास्ट है, यानी अगर आप किसी इवेंट पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कि एक प्रोफेशनल कैमरा काम करता है.
विडियो के दौरान इसका सुपर एंटी शेक फीचर शॉट्स को स्टेबल बनाये रखता है. इसमें 20X डिजिटल ज़ूम दिया है जोकि काफी हद तक मददगार साबित होता है. इसके अलावा इसका वाइड एंगल लेंस और सुपर नाईट मोड फोटोग्राफी के लिए मददगार साबित होंगे. सेल्फी लवर्स के लिए फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जोकि अच्छे शॉट्स लेता है लेकिन हमारे हिसाब से यहां पर कम से कम 32 मेगापिक्सल का कैमरा होना चाहिये था.
बैटरी परफॉरमेंस
iQOO 3 में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4440 mAh की बैटरी लगी है. 15 मिनट में आप इसकी बैटरी को 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हो. फुल चार्ज के बाद इसकी बैटरी एक दिन आराम से निकाल देती है.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, 5G, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कीमत और वेरिएंट
iQOO 3 को तीन वेरिएंट में उतारा है. जिसमें 8GB+128GB (4G) वर्जन, 8GB+256GB (4G) वर्जन और 12GB+256GB (5G) वर्जन शामिल हैं. इसके 8GB+128GB (4G) वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है. 8GB+256GB (4G) वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है. वहीं इसके 12GB+256GB (5G) वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है और इसी का रिव्यू हमने किया है.
नतीजा
अब सवाल यह आता है कि क्या नए iQOO 3 5G को खरीदना चाहिये? फोन की कीमत सही है. इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप मिलता है. यह बेहद फ़ास्ट फोन है. अपनी शानदार परफॉरमेंस के दम पर यह फोन एनी स्मार्टफोन को काफी टक्कर देता है. गेमिंग लवर्स को यह फ़ोन निराश नही करेगा.
यह भी पढ़े