iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से है लैस
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. आप इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीद सकते हैं.
![iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से है लैस iQOO Z3 5G smartphone launched in India, know the price and specifications of the phone iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5 लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से है लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/0e36d4c8be4fcab0d232fd487fd6d2a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z3 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. फोन में दमदार स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर का यूज किया गया है. साथ ही फोन में खास पांच लेयर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि फोन को हीट और हैंग होने से बचाएगी. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
ये है कीमत
iQOO Z3 5G के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंटी की कीमत 19,990 रुपये तय की है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप 20,990 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं फोन के 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस कंपनी ने 20,990 रुपये रखी है. अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरा
iQOO Z3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G ड्यूल बैंड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 163.95 x 75.30 x 8.50 और वजन 185 ग्राम है. ये फोन एस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
POCO M3 Pro 5G भी होगा लॉन्च
iQOO Z3 5G का भारत में POCO M3 Pro 5G से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
ये भी पढ़ें
लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Realme X9, Realme X9 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन, जानें क्या खास है फोन में
Poco M3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में 5G सपोर्ट के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)