Vivo के सब-ब्रांड iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Z5 चीन में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे 21,600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. ये इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है. वहीं अब ये फोन जल्द भारत में भी दस्तक देने जा रहा है. ये फोन भारत में 27 सितंबर को एंट्री करेगा. इसमें 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी और क्या खासियतें हैं. 


स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 


कैमरा
iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


इनसे होगा मुकाबला
iQOO Z5 स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus, Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ होगा. फेस्टिव सीजन में ये कंपनियां कई नए फोन बाजार में लेकर आने वाली हैं. ये फोन इसी महीने भारत में भी लॉन्च हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini की शिपिंग आज से होगी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स


Discount on iPhone 13: Apple लेकर आया कमाल का ऑफर, iPhone 13 पर मिल रही 46 हजार रुपये तक की छूट