iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Z5 हाल ही में चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, यहां इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 21,600 रुपये तय की गई है. वहीं अब ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होने को तैयार है. भारत में ये फोन 27 सितंबर को पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत यहां 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.  


स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 


कैमरा
iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


इनसे होगा मुकाबला
iQOO Z5 स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus, Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ होगा. फेस्टिव सीजन में ये कंपनियां कई नए फोन बाजार में लेकर आने वाली हैं. ये फोन इसी महीने भारत में भी लॉन्च हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


Realme Launch Event: सस्ते स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया फिटनेस ट्रैकर बैंड, जानें सभी की कीमत और फीचर्स


Smartwatch With SpO2 Sensor: SpO2 सेंसर वाली बेहतरीन Smartwatch, बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट