iQOO Z5 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगी 8GB रैम
iQOO Z5 स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 OS पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
Vivo के सबब्रांड iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Z5 आज भारत में एंट्री करने जा रहा है. इसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 21,600 रुपये रखी गई थी. भारत में इस फोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये तक हो सकती है. iQOO के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB रैम के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.
स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
iQOO Z5 स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus, Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ होगा. फेस्टिव सीजन में ये कंपनियां कई नए फोन बाजार में लेकर आने वाली हैं. ये फोन इसी महीने भारत में भी लॉन्च हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Laptop Offers: ऑनलाइन शॉपिंग में यहां मिल रही सबसे सस्ती लैपटॉप डील, 20 हजार से कम कीमत में लैपटॉप
Smartphone Tips: खरीदने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, जान लें आपको किन चीजों पर देना है ध्यान