Smartphone Launch: iQOO Z5 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आज करेगा एंट्री, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
iQOO Z5 स्मार्टफोन आज चीन में लॉन्च होने जा रहा है. वहीं जल्द ही ये स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक देगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
![Smartphone Launch: iQOO Z5 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आज करेगा एंट्री, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स iQOO Z5 smartphone will be launched today, know price and features Smartphone Launch: iQOO Z5 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आज करेगा एंट्री, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/c519fd540ce2375139ba515a363fd9e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo के सब-ब्रांड iQOO आज अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z5 को लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि अभी ये चीन के मार्केट में एंट्री करेगा, लेकिन जल्द ही ये फोन भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है. वहीं लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जिनके मुताबिक इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में.
स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z5 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
iQOO Z5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए iQOO Z5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
iQOO Z5 स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus, Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स के साथ होगा. फेस्टिव सीजन में ये कंपनियां कई नए फोन बाजार में लेकर आने वाली हैं. ये फोन इसी महीने भारत में भी लॉन्च हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhones में ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं iOS 15, इन डिवाइस में सपोर्ट करेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)