नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेब पोर्टल IRCTC.co.in में बदलाव किया गया है. बदलाव का मकसद वेब पोर्टल को और तेज और लोगों के लिए आसान बनाना है. वेबसाइट को यूजर्स को लिए अब इको फ्रेंडली बनाया गया है. अब यूजर ट्रेन की टाइमिंग्स, सीट अवेलेबिलिटी और दूसरी चीजों को अब बिना आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन किए सर्च कर सकते हैं. इसस पहले आपको किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट में लॉगइन करना पड़ता था.


सबसे अहम फीचर जो इस बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट में दिया गया है वो है कि अब आप अपना पीएनआर स्टेट्स सीधे लॉन इन फॉर्म से चेक कर सकते हैं. सर्च में और भी कई चीजों की जानकारी मिलती है जिसमें ट्रेन का समय, ट्रेन टाइप, क्लास और दूसरी चीजें शामिल हैं. वहीं आईआरसीटीसी की वेबसाइट सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा तैयार ऐल्गोरिदम की मदद से यह यात्रियों को यह बताएगी कि वेटिंग लिस्ट के टिकट के कन्फर्म होने की कितनी संभावना है.

वेटिंग लिस्ट का कैसे करें पता?

जिन लोगों के टिकट कंफर्म नहीं हैं वो CNF प्रोबेबिलिटी पर क्लिक कर इस बात का पता कर सकते हैं कि उनके टिकट कंफर्म होने की संभावना कितनी प्रतिशत है. जैसे मान लीजिए अगर आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना 95 प्रतिशत है तो आपका जनरल वेटिंग लिस्ट तीसरा होगा.

IRCTC ने कहा कि कंफर्मेशन के लिए पहले और बाद के टिकट कंफर्म हुए डेटा को लेकर एक अनुमान लगाया जाता है जिससे ये पता चलता है कि यात्री का टिकट कंफर्म होगा या नहीं और उसे अपना सफर आगे जारी रखना चाहिए या वहीं छोड़ देना चाहिए.IRCTC.co.in वेबसाइट में अपने माय ट्रॉंजेक्शन ऑप्शन को भी अपडेट किया है जिससे यूजर पिछले टिकट या उससे जुड़े हुए सफर के बारे में पता कर सकते हैं तो वहीं आने वाले सफर के बारे में भी जिसमें समय और तारीख शामिल होगा. वहीं विकल्प ऑप्शन की मदद से लोग आपना बोर्डिंग प्वाइंट चेंज कर दूसरी ट्रेन को देख सकते हैं. पेमेंट ऑप्शन में अब यूजर 6 बैंक्स को जोड़ सकत हैं तो वहीं बुकिंग टिकट को SMS की सुविधा से जोड़ा जाएगा.