नई दिल्ली: डोकलाम में मुंह की खाने के बाद चीन ने भारत के खिलाफ नई चालबाजी शुरू कर दी है. इस बार चीन ने अपने देश में बनाए गए मोबाइल ऐप्स को हथियार बनाया है, जिसके जरिए वो भारतीय सेना के अफसरों और जवानों के फोन से डाटा चुरा रहा है. आईबी की खुफिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है.


आईबी के मुताबिक ट्रूकॉलर, यूसी ब्राउजर, शेयर-इट, क्लीन मास्टर, 360° सिक्योरिटी जैसे फोन में आम से दिखने वाले 42 एप्स चीन के सर्वर पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करते हैं. इस इकट्ठा की गई खुफिया जानकारी से चीन भारत के खिलाफ नई साजिश रचने की तैयारी में है.


आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से चीनी कंपनी अलीबाबा के UC ब्राउजर एप को अस्थाई तौर पर हटा दिया था. इसके साथ ही UC ब्राउजर पर डेटा सुरक्षा उल्लंघन का आरोप भी लगाया था. ऐसे में चीन की चोरी की इस नई चाल से सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि डोकलाम में मुंह की खाने के बाद चीन बौखलाया हुआ है.