नई दिल्ली: कई यूजर्स को एक समय ये समझ नहीं आता कि उनका स्मार्टफोन खराब होने पर उसे कहां बनवाना चाहिए. क्योंकि एक तरफ जहां यूजर कंपनी के सर्विस सेंटर की तरफ रुख करता है तो वहीं दूसरी तरफ पैसे ज्यादा लगने के कारण वो किसी लोकल इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जाना सही समझता है.


कई यूजर्स ऐसे हैं जो तीसरे पार्टी रिपेयर शॉप में जाना सही समझते हैं क्योंकि न तो वो ज्यादा पैसे खर्च करना चाहते हैं तो वहीं कम कीमत पर थोड़ा कम टिकाऊ और सस्ता सामान अपने फोन में लगाकर बस उसे चलाना चाहते हैं. इसमें सबसे आगे है दिल्ली के नेहरू प्लेस और मुंबई का लेमिंग्टन रोड जहां आप कम कीमत पर अपने फोन को बनवा सकते हैं. मान लीजिए आपके पास गैलेक्सी नोट 9 है और उसका डिस्प्ले खराब हो गया है. यहां जब आप इसके लिए सर्विस सेंटर जाते हैं तो आपको 13,840 रुपये देने होंगे. लेकिन यही जब आप किसी लोकल दुकान में इसे ठीक करवाने जाएंगे तो यही काम आप सिर्फ 6 या 7 हजार में करवा सकते हैं. लेकिन क्वालिटी में जरूर फर्क आएगा. हां अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको बेहतर प्रोडक्ट भी मिल सकता है.


लोकल दुकानों में ओरिजिनल मोबाइल पार्ट्स् के साथ डुप्लीकेट चीजें भी मिलती हैं. ओरिजिनल पार्ट की कीमत जहां 2000 रुपये से 3000 के बीच होती है जो सर्विस सेंटर से सस्ती होती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि एक तरफ जहां सर्विस सेंटर आपको वारंटी देता है लेकिन लोकल दुकानों पर आपको इन प्रोडक्ट्स की कोई वारंटी नहीं मिलती. वहीं इन दुकानों में अगर कुछ चीन का हुआ तो वो और सस्ता होता है.


वहीं जब आप लोकल दुकानों से कुछ बनवा कर आते हैं तो आपको ओरिजिनल जैसी क्वालिटी नहीं मिलती तो वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि प्रोडक्ट को चलाने के बाद अचानक ये खराब हो जाता है. साल 2018 के दिसंबर में कई आईफोन 8 यूजर्स ने इन लोकल दुकानों से अपने खराब डिस्प्ले को बदलवाया लेकिन जैसे ही फोन iOS 11.3 पर अपडेट हुआ. कई लोगों के फोन काम करने बंद हो गए.


एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि लोकल दुकान वाले कई बार आपेक कीबोर्ड इनपुट में घुसकर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम खराब कर देते हैं तो वहीं उसमें ऐसा वायरस डाल देते हैं जो आपकी चीजों को रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है.


वहीं कई बार ये लोग कुछ ऐसा एप डाल देते हैं जो आपकी निजी जानकारी को लीक कर सकता है. इसलिए अगर आप अपना स्मार्टफोन बेहतर करना चाहते हैं और कोई रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप सर्विस सेंटर जा सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने फोन पर ज्यादा खर्चा नहीं करना है तो आप लोकल दुकानों में जाकर कम कीमत पर अपना फोन बनवा सकते हैं और रिस्क ले सकते हैं.