नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बेटी की शादी पक्की हो चुकी है. सगाई की एक पार्टी मुंबई में हो चुकी है, लेकिन अंबानी की लाडली ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल को 21 सितंबर को इटली में सगाई की अंगूठी पहनायेंगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी की शादी दिसंबर में होगी. लेकिन, इससे पहले ईशा और आनंद पीरामल इटली में सगाई करेंगे. इटली में इसके लिए बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है. इसके लिए अंबानी परिवार के रिश्तेदारों, दोस्तों और बिजनेस पार्टनर्स को इन्विटेशन कार्ड भेजे जा चुके हैं. दोनों ही सगाई इटली के मशहूर लेक कामो में होगी. दोनों की सगाई का ये जश्न तीन दिनों तक चलेगा.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई का ये जश्न 21 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस जश्न समारोह के लिए अंबानी परिवार ने पूरी प्लानिंग की हुई है. 21 सितंबर को अंबानी परिवार वेलकम लंच का आयोजन करेगा. जिसमें होटल पहुंचे आमंत्रित मेहमान हिस्सा लेंगे. शाम को जश्न के तौर पर विला बालबियानो में डिनर का आयोजन किया जाएगा. 22 सितंबर को विला गैसलेट में इटालियन फेस्टा जश्न का आगाज होगा. शनिवार शाम विला वोलमो में सभी मेहमान डिनर करेंगे और डांस करेंगे.


बता दें कि 13 सितंबर को ईशा अंबानी ने अपनी एमबीए की डिग्री हासिल की. ईशा ने जून में ही स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्‍कूल से मास्‍टर इन बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की. इस अवसर पर 13 सितंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गयी, जिसमें उन्हें डिग्री सौंपी गई. इस मौके पर ईशा अंबानी के पूरे परिवार के साथ उनके मंगेतर आनंद पीरामल भी वहां मौजूद थे.