ISRO का दावा, 'स्लो इंटरनेट से न हो परेशान अब जल्द मिलेगी 100Gbps की स्पीड'
रुक-रुक कर चल रहे इंटरनेट की स्पीड से अगर आप भी परेशान हैं तो अब आपकी समस्या ISRO हल करने वाली है. इंडिया स्पेस रिसर्च ऑरगेनाइजशन ने इस बात का दावा किया है साल 2019 तक सबको 100Gbps हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देगी.
नई दिल्ली: रुक-रुक कर चल रहे इंटरनेट की स्पीड से अगर आप भी परेशान हैं तो अब आपकी समस्या ISRO हल करने वाली है. इंडिया स्पेस रिसर्च ऑरगेनाइजशन ने इस बात का दावा किया है साल 2019 तक सबको 100Gbps हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देगी. इस सुविधा को मुहैया कराने के लिए ISRO 4 हेवी-ड्यूटी कम्यूनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगा. ISRO के चेयरमेन डॉ. के सिवान ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा,' ISRO द्वारा जून 2017 में GSAT-19 लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, GSAT-11 और GSAT-29 इस वर्ष और GSAT-20 अलगे वर्ष लॉन्च कर दिया जाएगा। इन चार सैटेलाइट के लॉन्च होने से भारत में इंटरनेट की सुविधा में बड़ा बदलाव आएगा।'
उन्होंने कहा,' ये चारों सैटेलाइट 100Gbps से ज्यादा की हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में सक्षम हैं।' ISRO की तरफ से इस बात को भी कंफर्म किया गया की केंद्र सरकार ने 30 PSLVs और 10 GSLV Mk-3 के लिए 10,900 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.
स्पीडटेस्ट की रैंकिंग की बात करें तो भारत 24.56MBPS की स्पीड के साथ 76वें स्थान पर आता है.
साल 2016 में टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए किसी रिव्यूलेशन के कम नहीं था.रिलायंस ने 4G नेटवर्क लॉन्च कर टेलीकॉम के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी, लेकिन अब अगर ISRO की बात सच साबित हुई तो इंटरनेट यूजर्स के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी होगी। यह इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 500 मिलीयन इंटरनेट यूजर बेस के हिसाब से भारत दुनिया में दूसरे स्तान पर है.