नई दिल्लीविपदा आए तो घबराने की दरकार नहीं. बस अपने मोबाइल हैंडसेट पर एक बटन दबाएं, मदद हाजिर हो जाएगी. सरकार के निर्देश के बाद पैनिक बटन के साथ देश का पहला मोबाइल हैंडसेट एलजी इंडिया ने बाजार में उतारा है. इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है.


कानून और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नया हैंडसेट लॉन्च किया. इस हैंडसट के पिछले हिस्से में एक खास बटन लगा है जो वास्तव में पैनिक बटन है. अगर महिलाएं खास तौर पर किसी मुसीबत में फंस जाती हैं तो बस इस बटन को तीन बार दबाने की जरुरत होगी. इससे फोन पूरे देश के लिए एक आपातकालीन नंबर 112 से जुड़ जाएगा. इस नंबर पर पुलिस, अस्पताल, फायर ब्रिगेड और महिला हेल्पलाइन, चारों से मदद मिल सकती है. प्रसाद का कहना है कि तकनीक किस तरह से सुरक्षा ढ़ाल मुहैया करा सकता है, नया बटन उसी की एक बानगी है.


पैनिक बटन की सोच निर्भया रेप कांड के बाद आयी थी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला लेने में तीन साल का वक्त लगा और पिछले साल ये तय हुआ पहली जनवरी के बाद हर मोबाइल हैंडसेट में पैनिक बटन देना जरुरी होगा. स्मार्टफोन में जहां विशेष फोन लगाना होगा, वहीं आम फोन यानी फीचर फोन में 5 या 9 नंबर दबाने पर आपातकालीन सेवाएं मिल सकेगी. अब इस मामले में अगली डेडलाइन 1 जनवरी 2018 है जिसके तहत हर मोबाइल हैंडसेट में जीपीएस होना जरुरी होगा. जीपीएस की मदद से किसी भी तरह की मुसीबत की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति को खोजना आसान होगा, क्योंकि उसके फोन का लोकेशन अलग- अलग इमरजेंसी सेवाओं के कंट्रोल रूम में आ जाएगा.


बहरहाल, एलजी के नए फोन की कीमत 13 हजार 990 रुपये रखी गयी है. इसमें दो सिम काम कर सकते हैं. इस हैंडसेट पर वीओएलटीई (VoLTE – Voice over Long Term Evolution) तकनीक का इस्तेमाल कर बातचीत तो हो सकती है. साथ ही वीआईएलटीई (ViLTE – Video over Long Term Evolution) के जरिए वीडियो एक जगह से दूसरे जगह आसानी से भेजे जा सकते हैं. ये हैंडसेट, काला, सुनहरा और टाइटेनियम रंग में उपलब्ध है. खुदरा दुकानों में फोन 23 फरवरी से उपलब्ध होगा जबकि 26 फरवरी से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा.