iVOOMi iPro फेस अनलॉक टेकनॉलजी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 3,999 रुपये
फोन की कीमत 3,999 रुपये है जिसे 20 सितंबर से खरीदा जा सकता है. कंपनी फ्लिपकार्ट और रिलायंस जियो एक्सक्लूसिव है. जहां यूजर्स को 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा जहां उन्हें 198 और 299 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा.
नई दिल्ली: हांगकांग आधारित कंपनी iVOOMi ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. नया iVOOMi iPro कई फीचर्स के साथ आता है जो किसी मिड बजट स्मार्टफोन को भी टक्कर दे दे. कंपनी ने कहा है कि नया iVOOMi iPro स्मार्टफोन मार्केट रिसर्च पर आधारित स्मार्टफोन है. iVOOMi इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा कि, 'देश में एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड है जिसे देखते हर भारतीय यूजर एक ऐसा स्मार्टफोन चाहता है जो सस्ता हो और टिकाउ भी. साथ ही फोन में वो तमाम फीचर्स भी हो जो किसी मिड बजट स्मार्टफोन में होते हैं.'
फोन की कीमत
फोन की कीमत 3,999 रुपये है जिसे 20 सितंबर से खरीदा जा सकता है. कंपनी फ्लिपकार्ट और रिलायंस जियो एक्सक्लूसिव है. जहां यूजर्स को 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा जहां उन्हें 198 और 299 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा.
फोन के स्पेक्स
फोन में 4.95 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जो FWVGA+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. कंपनी का मानना है कि वो शैटरप्रूफ डिस्प्ले देगी. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि फोन गिरने के बाद स्क्रीन टूटेगा की नहीं.
स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6737 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में क्वाड कोर SoC 1.3GHz प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल केफ्रंट कैमरे की मदद से आप फेस अनलॉक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी के मामले में फोन 2जी, 3जी और TDD-LTE, FDD-LTE, ब्लूटूथ जीपीएस का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉयड 81. ओरियो गो एडिशन पर काम करता है. फोन में डुअल सिम है. फोन की बैटरी 2,000mAh की है.