डुअल कैमरा और 18:9 डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ iVoomi i1 और i1s, कीमत 5,999 रु.
iVoomi ने भारत में बेहद किफायती कीमत में दो नए स्मार्टफोन i1 और i1s लॉन्च किया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आते हैं.
नई दिल्लीः iVoomi ने भारत में बेहद किफायती कीमत में दो नए स्मार्टफोन i1 और i1s लॉन्च किया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आते हैं. ये फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन हैं जिनकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए होगी. i1 की कीमत 5,999 रुपये और i1s की कीमत 7,499 रुपये है.
आइडिया इन स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का कैशबैक दे रहा है. दोनों ही स्मार्टफोन 4G VoLTE के साथ आते हैं.
iVoomi i1 और i1s के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रैम और स्टोरेज को छोड़कर दोनों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं. i1 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जबकि i1s 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
ये स्मार्टफोन 5.45 इंच की इनफिनिटी स्क्रीन के साथ आता है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड नूगा ओएस दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफओन में MTK 6737 प्रोसेसर दिया गया है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की पावर दी गई.