नई दिल्ली: iVOOMi ने अपना नया स्मार्टफोन iVOOMi v5 लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में शैटरप्रूफ डिस्प्ले है तो वहीं VoLTE भी दिया गया है. यूजर्स स्मार्टफोन को 3,499 रूपये की कीमत पर स्नैपडील से खरीद सकते हैं. कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ भी पार्टनर्शिप किया है जिससे ग्राहकों को 2,200 रूपये का कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें कि इस कैशबैक के बाद फोन की कीमत 1299 रूपये हो जाएगी. यानी ग्राहक इस फोन को सिर्फ 1299 रूपये में अपना बना सकते हैं.
जियो के फुटबॉल ऑफर के तहत ग्राहक को 2,200 रूपये का कैशबैक दिया जाएगा. इस कैशबैक को पाने के लिए यूजर्स को 198 और 299 रूपये का प्रीपेड पैक का रिचार्ज 20 जून से पहले करवाना होगा. रिचार्ज के बाद ग्राहकों को 50 रूपये के 44 वाउचर्स दिए जाएंगे जो यूजर्स को माय जियो एप में क्रेडिट हो जाएंगे.
iVoomi V5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
iVoomi V5 की भारत में कीमत 3,499 रुपये है. हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड रंग विकल्प में मिलेगा. इसे स्नैपडील से खरीदा जा सकता है. यूज़र अगर एक्सिस, एचडीएफसी बैंक का डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
डुअल सिम वाला iVoomi V5 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है. हैंडसेट में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में काम करता है क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 1 जीबी रैम. तस्वीरों और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है. एलईडी फ्लैश भी कैमरे के साथ दिया गया है.
iVoomi V5 में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दी गई है. इसे 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है. हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, एफएम रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा iVoomi V5 को 2800 एमएएच की बैटरी पावर देती है.