ixigo बना दुनिया का छठवां सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ट्रैवल एप
'Where is my Train' एप जिसे बेंगलुरू आधारित गूगल अधिकृत Sigmoid लैब्स ने बनाया उसने भारत में सबसे ज्यादा ट्रैवल एप्स डाउनलोड करने के मामले में नंबर एक पायदान पाया है. ixigo के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, Aloke Bajpai ने कहा कि, टियर -2 कस्बों जैसे जयपुर, लखनऊ, पटना और इंदौर में स्मार्टफोन की लगभग आधी आबादी अब अपनी सभी यात्रा जरूरतों के लिए ixigo का उपयोग करती है,”
नई दिल्ली: भारत का लीडिंग ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो भारत का दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ट्रेवल एप है तो वहीं दुनिया का छठवां जिसे सबसे ज्यादा प्लेस्टोर पर डाउनलोड किया गया है. सेंसर टॉवर नवंबर 2018 डेटा के रिपोर्ट के अनुसार इक्सिगो को ग्लोबल टॉप 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स में छठवां स्थान मिला है. एप ऊबर , ग्रैब और सिर्फ. गूगल अर्थ से ही पीछे है. ये एप्स ट्रेवल सेगमेंट में आते हैं.
वहीं 'Where is my Train' एप जिसे बेंगलुरू आधारित गूगल अधिकृत Sigmoid लैब्स ने बनाया उसने भारत में सबसे ज्यादा ट्रैवल एप्स डाउनलोड करने के मामले में नंबर एक पायदान पाया है. इस एप्स के कुल 30 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं तो वहीं 120 मिलियन एप डाउनलोड्स. इक्सिगो ने 1.2 मिलियन पैसेंजर हर महीने बुक करने के रिकॉर्ड टच किया है. इसमें होटल, ट्रेन भी शामिल है.
ixigo के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, Aloke Bajpai ने कहा कि, टियर -2 कस्बों जैसे जयपुर, लखनऊ, पटना और इंदौर में स्मार्टफोन की लगभग आधी आबादी अब अपनी सभी यात्रा जरूरतों के लिए ixigo का उपयोग करती है,” इससे पहले, कंपनी ने कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), बड़ा डेटा और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) उपकरण पेश किए थे, जैसे बहु-भाषी आवाज-आधारित यात्रा सहायक तारा.
कंपनी ने यात्रियों के लिए एक ऑफ़लाइन सुविधा भी शुरू की, जिससे उन्हें इंटरनेट से जुड़े बिना गाड़ियों की लाइव रनिंग स्थिति की जाँच करने में मदद मिल सके.