वायरलेस इयरबड्स का चलन अब  तेजी से दिखने लगा है. इस समय बाजार में कई ऑप्शन आपको मिल जाएंगे.वहीं Jabra ने भी भारत में अपने नए ईयरबड्स Elite 75t लॉन्च किए हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.


कीमत और उपलब्धता


Jabra Elite 75t वायरलेस इयरबड्स की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 27 दिसंबर से Amazon, Flipkart, Croma और Jabra के ऑथराइज्ड रिसेलर्स स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इन  इयरबड्स का मुकाबला Apple Airpods से माना जा रहा है, इसकी कीमत भी 15,999 के आस-आस है.


Jabra Elite 75t  में मिलते हैं ये खास फीचर्स


डिजाइन और बिल्ट क्वालिटी के मामले में ये बेहद प्रीमियम नजर आते हैं. इसका डिजाइन काफी कंफर्टेबल है. इन्हे सिक्योर फिट बनाया गया है जिससे यूजर्स को किसी भी तरह की कोई दिक्कत या असहजता न हो और ज्यादा देर तक इसे इस्तेमाल किया जा सके.


28 घंटे तक की बैटरी लाइफ


Jabra के ये नए ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दम रखते हैं. जबकि बिना चार्जिंग केस के इनकी बैटरी 7.5 घंटे तक की है. इसके साथ ही USB-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.यह Amazon Alexa, Siri और Google Assistant को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं यह डिवाइस IP55 रेटिंग के साथ आता है.


2 साल की वारंटी


Jabra Elite 75t  पर 2 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है. यह टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड बीज कलर्स में उपलब्ध है. इसमें चार माइक्रोफोन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर आवाज मिलती है. इसके अलावा सभी ब्लूटूथ इनेबल्ड-स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के साथ यह सपोर्ट करेगा.


बेहतर एक्सपीरियंस


Jabra Elite 75t अवॉर्ड विनिंग Elite रेंज का नया और बेहतर एडिशन है. कंपनी के मुताबिक हम अपने यूजर्स के लिए लगातार नए और बेहतर इनोवेशन ला रहे हैं ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने मिले.