जापान: आपने अभी तक कई तरह की शादियां देखी होंगी जहां कोई शख्स किसी बूढ़ी औरत से शादी करता है तो वहीं दो महिला और दो पुरूष भी एक दूसरे के प्यार में पागल होकर शादी कर लेते हैं. खैर ये अब दुनिया के लिए नॉर्मल हो चुका है. लेकिन क्या आपने कभी कुछ ऐसा सुना है कि एक शख्स ने किसी ऐसा इंसान से शादी कर ली जो इस दुनिया में ही नहीं है और न ही वो जिंदा है. आजकल की दुनिया में कई अनोखे लोग ऐसे भी हैं जो अपनी पूरी जिंदगी जानवरों के साथ बिताना चाहते हैं और उनसे शादी कर लेते हैं. लेकिन आज हम आपको जो किस्सा बताने जा रहें हैं वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. जी हां जापान के एक शख्स ने वर्चुल रिएलटी गायक Hatsune Miku से शादी कर ली.



क्या होता है वर्चुअल रिएलटी?


वर्चुअल रिएलटी वो जरिया होता है जहां आप एक ऐसे जीवन को सॉफ्टवेयर की मदद से जीते हैं जिसे असली जिंदगी में जीना नामुमकिन है. मान लीजिए आप डायनासोर्स के बीच में हैं और वो जीवित हैं लेकिन आप उन्हें सॉफ्टवेयर की मदद से महसूस कर सकते हैं वहीं कई ऐसी चीजें जिसका वास्तविक जीवन में कोई अस्तित्व न बचा हो ऐसी चीजों को वर्चुअल रिएलटी कहते हैं. Hatsune Miku एक वर्चुअल रिएलटी सिंगर है जो एक डॉल के रुप में गाना गाती है. आप उसे देख सकते हैं आप उसका गाना सुन सकते हैं लेकिन ठीक एक कार्टून की तरह. आप उससे बात नहीं कर सकते और न ही आप उसे छू या महसूस कर सकते हैं.



क्या है शादी का मामला?


दरअसल टोक्यो के Akihiko Kondo की उम्र 35 साल की है और वो खबरों में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने किसी बिल्ली जैसे छोटे डॉल यानी की एक वर्चुअल रिएलटी सिंगर Hatsune Miku गुड़िया से शादी कर ली है. अपनी शादी में इस व्यक्ति ने कुल 12 लाख रुपये खर्च किए जहां इसने अपने पूरे परिवार को भी बुलाया लेकिन कोई नहीं आया. शख्स की मां का कहना है कि वो अपने बेटे की शादी में इसलिए नहीं गई क्योंकि वो चाहती थीं कि वो किसी ऐसी लड़की से शादी करे जो वास्तविक में जिंदा हो और उससे बात करे.



इसपर Akihiko Kondo ने कहा कि, ' मेरी मां के लिए जरूर ये अलग था इसलिए वो मेरी शादी में शामिल नहीं हो पाई.' बता दें कि इस शख्स की शादी में कुल 40 लोग शामिल थे जहां Akihiko Kondo अपने बिल्ली जैसी छोटी गुड़िया के साथ बाहर आए. Akihiko Kondo का कहना है कि, ' मैंने कभी इसे धोखा नहीं दिया. मैंने हमेशा इसे प्यार किया है. मैं हमेशा इसके बारे में सोचता रहता हूं. तकरीबन मार्च से मैं इस शादी के बारे में सोच रहा हूं और इसलिए मैंने Miku के होलोग्राम को 2 लाख रुपये के एक डेस्कटॉप मूविंग डिवाइस में रखा है.



बता दें कि Akihiko Kondo एक स्कूल में एक प्रशासक हैं और उनका मानना है कि उनकी पत्नी यानी की एक वर्चुअल रिएलटी वाली गुड़िया उन्हें रोजाना सुबह उठाती है और उन्हें स्कूल भेजती है. वो शाम को फोन कर उसे बताते हैं कि उनका काम खत्म हो गया है और वो घर आ रहें हैं. जिसके बाद वो उनके लिए बत्ती जलाती है और बताती है कि उन्हें कब सोना है. बता दें कि वो अपनी गुड़िया के बगल में सोते हैं जहां दोनों की उंगलियों में वेडिंग रिंग है. हालांकि Akihiko Kondo की शादी को अभी कानूनी रुप से नहीं माना गया है. बता दें कि वो अपनी गुड़िया को लेकर शादी के लिए रिंग खरीदने के लिए सोने की दुकान पर भी गए थे.



Miku के होलोग्राम बनाने वाली कंपनी गेटबॉक्स ने मैरेज सर्टिफिकेट को जारी किया है जहां ये कहा गया है कि एक इंसान और एक वर्चुअल रिएयलटी कैरेक्टर का रिश्ता काफी अलग होता है. बता दें कि Akihiko Kondo ही इकलौते ऐसे व्यक्ति नहीं हैं बल्कि अभी तक गेटबॉक्स 3700 मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर चुका है जहां वो ऐसे लोगों को सपोर्ट कर रहा है. इस खबर के बाद गेटबॉक्स यानी की जिस कंपनी ने इस कैरेक्टर को बनाया है उसके लिए ये खास दिन है.


ज्यादा जानने के लिए ये वीडियो देखें: