Lickable TV : अभी तक आपने एलसीडी (LCD), एलईडी (LED), फुल एचडी टीवी (Full HD TV) के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन क्या कभी ऐसे टीवी (TV) के बारे में सुना है जिसे चाटा जा सके. जी हां, यह हकीकत है और इसे सच कर दिखाया है जापान (Japan) के वैज्ञानिकों ने. उन्होंने ऐसा टीवी बनाया है, जिसकी स्क्रीन पर आप अलग-अलग फ्लेवर (Flavour) को चाट सकेंगे. अब आपके मन में इस टीवी को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे, चलिए आपको देते हैं सभी के जवाब.
जापान के प्रोफेसर ने बनाया
रिपोर्ट के मुताबिक, इस टीवी को जापान की मेइजी यूनिवर्सिटी (Meiji University) के प्रोफेसर होमेइ मियाशिता (Homei Miyashita) ने बनाया है. इसकी स्क्रीन लिकेबल यानी चाटने लायक (Lickable TV) बनाई गई है. यही वजह है कि इसे टेस्ट-द-टीवी नाम दिया गया है. इस टीवी को बनाने में होमेइ मियाशिता की मदद की है उनके 50 स्टूडेंट्स ने.
इस तरह काम करेगा यह टीवी
बताया गया है कि इस टीवी के एक हिस्से में 10 कैन लगाए गए हैं, जो हाइजेनिक फिल्म पर खास तरह के फ्लेवर को स्प्रे करते हैं. ऐसे में इसे देखने वाले चाट सकते हैं. यह आपकी डिमांड के अनुसार टेस्ट (Taste) देता है. मान लीजिए आप इसे स्वीट चॉकलेट कहेंगे तो यह आपको इसी का स्वाद देगा.
क्या है मकसद
इस टीवी को तैयार करने के पीछे का मकसद भी दिलचस्प है. इसे बनाने वाले प्रोफेसर होमेइ मियाशिता ने बताया कि यह उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो घर में बैठे ही रेस्तरां में परोसे जाने वाले खाने का स्वाद लेना चाहते हैं. क्योंकि कोरोना की वजह से हर कोई घर में कैद है. ऐसे में इस टीवी के जरिए घर बैठे अलग-अलग टेस्ट ले सकेंगे. मियाशिता ने बताया कि वह ऐसे प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं जहां से लोग इसके अलग-अलग फ्लेवर्स को डाउनलोड भी कर सकेंगे. फिलहाल इस टीवी का प्रोटोटाइप ही बनाया गया है. जल्द ही इसे आम लोगों के लिए भी बनाया जाएगा. अगर यह टीवी बाजार में उतरेगा तो इसकी कीमत करीब 66 हजार रुपये तक हो सकती है.