JBL ने शानदार ऑफर के साथ पेश किए ट्रूली वॉयरलेस इयरबड्स, सिंगल क्लिक में एक्सेस होंगे गूगल असिस्टेंट और सिरी
जेबीएल के इस ट्रूली वॉयरलेस इयरबड्स के साथ यूजर्स शानदार म्यूजिक, दमदार बैटरी बैकअप और एडवांस टेक्नोलॉजी का लुत्फ उठा सकते हैं.
![JBL ने शानदार ऑफर के साथ पेश किए ट्रूली वॉयरलेस इयरबड्स, सिंगल क्लिक में एक्सेस होंगे गूगल असिस्टेंट और सिरी JBL launched truly wireless earbuds C100TWS with awesome bass and amazing battery backup JBL ने शानदार ऑफर के साथ पेश किए ट्रूली वॉयरलेस इयरबड्स, सिंगल क्लिक में एक्सेस होंगे गूगल असिस्टेंट और सिरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/12093019/JBL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑडियो ब्रांड जेबीएल ने भारतीय बाजार में अपने वॉयरलेस इयरबड्स C100TWS लॉन्च किए हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है. पर कंपनी इसे सिर्फ 3,999 रुपए में ऑफर कर रही है. इसे फ्लिपकार्ट से आज यानि 12 दिसंबर से खरीदा जा सकता है. कस्टमर्स को इसमें ब्लैक और व्हाइट दो कलकर ऑप्शंस मिलेंगे. बेहतरीन बास आउटपुट के लिए इसे 5.88 एमएम ड्राइवर्स से लैस किया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 कनेक्टिविटी भी है जो बेहतर साउंड इफेक्ट देती है.
बैटरी बैकअप की बाथ करें तो ये 17 घंटे का कम्बाइंड बैटरी लाइफ देंगे ऐसा कंपनी का दावा है. इसमें फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो 15 मिनट की चार्जिंग पर लगभघ 1 घंटे का बैकअप देता है.
इसके एक बात जो इसे और भी खास बनाती है वो ये कि इसमें सारे कंट्रोल्स ईयरबड पर ही बेस्ड हैं. यूजर्स सिंगल क्लिक से सिरी और गूगल असिस्टेंट भी एक्सेस कर सकते हैं.
परफेक्ट म्यूजिक के साथ-साथ यूजर्स इससे हैंड्स-फ्री स्टीरियो कॉलिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
जेबीएल ने हाल ही में एंड्यूरेंस पीक और एंड्यूरेंस रनबीटी हेडफोंस पेश किए थे. एंड्यूरेंस पीक एक ट्रूली वायरलेस स्पोर्टी हेडफोन है जिसकी कीमत 12,599 रुपए रखी गई है. वहीं एंड्यूरेंस रनबीटी को 3,199 रुपए में खरीदा जा सकता है. एंड्यूरेंस पीक हेडफोन में पावरहुक टेक्नोलॉजी दी गई है जो 28 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. ये इनइयर हेडफोन IPX7 वॉटर प्रूफ डिजाइन और ट्विस्टलॉक टेक्नोलॉजी से भी लैस है. इसमें ऑटोमैटिक पावर ऑन- ऑफ फीचर भी है.
Bank Jobs: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में जर्नलिस्ट ऑफिसर की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी, करें ऑनलाइन आवेदन
नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पास, जानिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की क्या रही प्रतिक्रियाएं
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)