JBL Live Pro 2 Launch: ऑडियो डिवाइस (Audio Device) बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेबीएल (JBL) ने अपने नए ईयरबड्स JBL Live Pro 2 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. JBL Live Pro 2 TWS में एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और 6 माइक्रो फोन का सपोर्ट है. ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग के साथ 40 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है. आइए जानते हैं इस ईयरबड्स में आपको और क्या फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसकी कीमत पर भी एक नज़र डालते हैं.
JBL Live Pro 2 के Specifications
- JBL Live Pro 2 में 11mm के ऑडियो ड्राइवर हैं, जो JBL के सिग्नेचर साउंड और एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन के सपोर्ट के साथ आते हैं.
- कंपनी ने दावा किया है कि इस ईयरबड्स के स्मार्ट फीचर्स से बड्स को कान से निकाले बिना आस-पास के साउंड को भी क्लियर सुना जा सकता है.
- JBL Live Pro 2 टच एंड कंट्रोल फीचर के सपोर्ट के साथ है.
- JBL Live Pro 2 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग भी मिली है.
- कंपनी ने कहा है कि ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. यह इयरबड्स चार्जिंग के लिए लगभग दो घंटे का समय लेते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि JBL Live Pro 2 को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. साथ ही, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 40 घंटे (ईयरबड्स से साथ 10 घंटे + चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे) तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
- क्नेक्टिविटी की बात करें, तो JBL Live Pro 2 में ब्लूटूथ, स्मार्ट एम्बिएंट मोड, मल्टी पॉइंट कनेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- JBL Live Pro 2 को गूगल के साथ फास्ट पेयरिंग सपोर्ट भी मिलता है.
- JBL Live Pro 2 ईयरबड्स को अमेजन एलेक्सा और Hey गूगल के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है.
JBL Live Pro 2 के Price
JBL की तरफ से आने वाली JBL Live Pro 2 को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है. इन इयरबड्स की कीमत 13,999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें, तो JBL Live Pro 2 को JBL की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है.
OPPO Reno 8 की iPhone से तुलना करने पर OPPO का YouTube चैनल क्यों हुआ सस्पेंड?