Amazon CEO जेफ बेजोस से तलाक लेकर मैकेंजी बनी 2.5 लाख करोड़ की मालकिन, वहीं दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला भी
जेफ बेजोस के पास Amazon के 12% शेयर रह गए हैं. हालांकि इसके बाद भी जेफ बेजोस 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं. मैकेंजी के शेयर में 4 प्रतिशत का शेयर आया है.
नई दिल्ली: एमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने तलाक की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है जहां उन्होंने अपनी पत्नी जो अब पूर्व पत्नी है यानी की मैकेंजी को तलाक दे दिया है. मैकेंजी के शेयर में 4 प्रतिशत का शेयर आया है. यानी की उनकी अब कुल वैल्यू 36.5 अरब डॉलर यानी की 2.52 लाख करोड़ रुपये हो गई है. लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि मौजूदा समय में इसकी वैल्यू 36.5 अरब डॉलर (2.52 लाख करोड़ रुपए) है. मैकेंजी को हिस्सा देने के बाद भी जेफ बेजोस 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं.
कौन हैं दुनिया की तीन सबसे अमीर महिलाएं
इस लिस्ट में पहला नाम फ्रेंकोइस मीयर्स (लोरियल, फ्रांस) जो 53.7 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर 44.2 अरब डॉलर के साथ वॉलमार्ट की एलाइस वॉल्टन हैं जबकि तीसरे नंबर पर मार्स यूएस की जैकलीन मार्स है जिनका कुल नेटवर्थ 37.1 अबर डॉलर है. वहीं अब चौथे नंबर पर मैकेंजी है जिनकी कुल वैल्यू 36.5 अरब डॉलर है.
जेफ बेजोस के हिस्से क्या आया
जेफ बेजोस के पास Amazon के 12% शेयर रह गए हैं. हालांकि इसके बाद भी जेफ बेजोस 114 अरब डॉलर (7.87 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं. इस तलाक की प्रक्रिया में जेफ बेजोस को पत्नी मैकेंजी की वोटिंग राइट मिल गई है. इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी की किसी भी फैसले में पत्नी मैकेंजी का दखल नहीं होगा.
क्या थी तलाक की वजह
जेफ बेजोस और मैकेंजी के तलाक के ऐलान के एक दिन बाद अमेरिकी मैग्जीन द एनक्वाइरर ने खुलासा किया था कि बेजोस के तलाक लेने की वजह पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज हैं. बेजोस और सांचेज रिलेशनशिप में हैं. मैग्जीन ने दोनों के निजी मैसेज और तस्वीरें भी सार्वजनिक किए.