एक्सप्लोरर
Advertisement
Whatsapp के इस फेक मैसेज के चक्कर में न पड़े, जेट एयरवेज़ नहीं दे रहा है फ्री टिकट्स
सर्वे को पूरा करने के बाद यूजर के पास एक मैसेज फ्लैश होता है जिसमें लिखा होता है कि, बधाई हो आपको अब ये मैसेज व्हॉट्सएप पर अपने 20 दोस्तों के साथ शेयर करने हैं. मैसेज में आगे लिखा गया है कि आपको आपका फ्री टिकट 24 से 48 घंटों के भीतर मेल की मदद से मिल जाएगा
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है जिसमें ये कहा जा रहा है कि जेट एयरवेज मुफ्त में ग्राहकों को 2 फ्लाइट की टिकट्स दे रहा है. मैसेज में एक लिंक है जिसमें लिखा हुआ है कि अपनी 25वीं सालगिरह पर जेट एयरवेज मुफ्त में दो टिकट दे रहा है. हालांकि इस मैसेज का खुलासा करते हुए बुधवार को जेट एयरवेज ने ट्वीट कर कहा कि ये एक फेक मैसेज है और हमारी तरफ से ऐसा कोई भी मैसेज सर्कुलेट नहीं किया गया है.
किया गया फेक सर्वे
लिंक पर क्लिक करते ही ये आपको एक यूआरएल www.jetairways.de. पर लेकर जाता है. जिसके बाद फ्री में टिकट पाने के लिए ये आपको एक सर्वे में हिस्सा लेने के लिए कहता है. सर्वे को पूरा करने के बाद यूजर के पास एक मैसेज फ्लैश होता है जिसमें लिखा होता है कि, बधाई हो आपको अब ये मैसेज व्हॉट्सएप पर अपने 20 दोस्तों के साथ शेयर करना हैं. मैसेज में आगे लिखा गया है कि आपको आपका फ्री टिकट 24 से 48 घंटों के भीतर मेल की मदद से मिल जाएगा.
फेक लिंक का किया गया इस्तेमाल इस फेक मैसेज को पहचानने के कई तरीके हैं जैसे पेज का यूआरएल. पेज इस यूआरएल की मदद से खुलता है www.jetairways.de . जबकि जेट एयरवेज का ओरिजिनल यूआरएल ये है https://www.jetairways.com/en/in/home.aspx. वहीं आप जितनी बार सर्वे पर क्लिक करते हैं उतनी बार आपको फ्री टिकट पाने के लिए अलग तरह की एंट्री करनी पड़ती है. मैसेज को करीब से देखने पर पता चलता है कि एयरवेज में आई अक्षर गायब है. नहीं पूछी जा रही आपकी ई-मेल आईडी सर्वे के अंत में ये कहा जा रहा है टिकट आपको मेल पर भेजा जाएगा लेकिन प्रोसेस के दौरान आपसे कहीं भी आपकी मेल आईडी नहीं मांगी गई जिससे एक बात तो तय हो ही गया कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. आपको बता दें कि फिल्हाल इस मैसेज से अभी तक लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अक्सर इस तरह के स्पैम मैसेज साइबर क्रिमिनल द्वारा बनाए जाते हैं. जिससे आपका एप क्रैश हो सकता है. इन फैक मैसेज पर क्लिक करने के बाद आपका पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट की जानकारी भी चोरी हो सकती है. इसलिए किसी भी मैसेज को खोलने से पहले एक बार सावाधान जरूर हो जाएं.#FakeAlert There's a fake link being circulated regarding ticket giveaways for our 25th Anniversary. This is not an official contest/giveaway and we advise caution. Genuine contests & giveaways are hosted only on our verified social media accounts, indicated with a blue tick. pic.twitter.com/NvJrFaq3aL
— Jet Airways (@jetairways) May 23, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion