नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपना नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है तो वहीं कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि इस प्लान के तहत लोगों को सस्ते दामों में वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियां दे रही हैं. इससे पहले एयरटेल ने भी अपना 399 रूपये वाला प्लान लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स को डेटा के साथ और कई ऑफर्स मिल रहे थे. तो वहीं वोडाफोन भी पीछे नहीं रहा और उसने भी वोडाफोन रेड के तहत 399 रूपये वाले प्लान को लॉन्च कर दिया. लेकिन रिलायंस ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपना 199 रूपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल और वोडाफोन के मुकाबले कई तरह की सेवाएं मुफ्त मिलेंगी. आपको बता दें कि जियो ने अंतरराष्ट्रीय यूजर को टारगेट करने के लिए ये प्लान जारी किया है. यूजर मात्र 50 पैसे प्रति मिनट की दर से अंतरराष्ट्रीय कॉल कर सकते हैं. तो वहीं अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में केवल 2 रुपए का चार्ज लगेगा.


क्या है जियो का 199 रूपये का पोस्टपेड प्लान?


प्लान में यूजर को जियो टच सर्विस वॉयर कॉल, इंटरनेट, एसएमएस की सुविधा मिल रही है साथ में अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए फीचर प्री एक्टिवेटेड रहेगा. प्लान में ऑटो प्ले फीचर की मदद से यूजर पेमेंट कर पाएेंगे. तो वहीं बिल और दूसरें चीजों की जानकारी यूजर को फोन पर ही मिल जाएंगी. आपको बता दें कि ये प्लान भारत और विदेश के लिए है जहां यूजर अंतरराष्ट्रीय कॉल सिर्फ 50 पैसे प्रति मिनट पर कर सकते हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में यूजर 2 रुपए में कॉल, डेटा और एसएमएस का इस्तेमाल कर सकते हैं. Jio का यह प्लान आम यूज़र के लिए 15 मई से उपलब्ध होगा.


आईए अब नजर डालते हैं कि जियो से पहले एयरटेल और वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए प्लान में क्या खास रखा है.


क्या है एयरटेल का 399 रूपये वाला प्लान?


एयरटेल इंफिनिटी प्लान्स के तहत कंपनी नया पोस्टपेड प्लान लेकर आई है. इस पोस्टपेड प्लान में यूजर को 20 जीबी 3जी/4जी डेटा के साथ रोलओवर की भी सुविधा भी मिलेगी. वहीं इस प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग भी मुफ्त है. इस प्लान में अगर हम अन्य और सुविधाओं की बात करें तो इसमें विंक म्यूजिक मुफ्त हैं. एयरटेल इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग के लिए ग्राहकों से 149 रूपये प्रति महीने लेगा.


वोडाफोन के 399 रूपये के प्लान में यूजर्स के लिए क्या?


वोडाफोन रेड बुके के तहत वोडाफोन ने भी अपना पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रूपये है जो एक बेसिक प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को लोकल, एसटीडी के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी. तो वहीं अगर डेटा की बात करें तो कंपनी यूजर को 20 जीबी डेटा रहा है. जिसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी होगी. इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिससे यूजर्स मुफ्त में टीवी और मूवी 12 महीनों के लिए देख सकते हैं. इस प्लान के तहत वोडाफोन अपने ग्राहकों 149 रूपये प्रति महीने की कीमत से इंटरनेशनल की सुविधा दे रही है.


जियो, एयरटेल और वोडाफोन में से किसका प्लान सबसे बेहतर?


तीनों कंपनियों के प्लान्स को देखते हुए अगर हम डेटा की बात करें तो जियो अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 5 जीबी डेटा दे रहा है. तो वहीं एयरटेल और वोडाफोन 20 जीबी ही डेटा दे रहें हैं. कीमत की बात की जाए तो जियो का प्लान जहां ग्राहकों को 199 रूपये में मिल रहा है तो वहीं एयरटेल और वोडाफोन यही प्लान ग्राहकों को 399 रूपये की कीमत पर दे रहें हैं. तीनों प्लान्स में यूजर को जहां अनलिमिटेड कॉल्स तो मिल ही रहा है लेकिन अगर एसएमएस की बात की जाए तो एयरटेल और वोडाफोन अपने ग्राहकों को फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं दे रहें हैं जबकि जियो में एसएमएस की सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.


जियो जहां अपने प्लान में यूजर्स को जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है तो वहीं एयरटेल में ग्राहकों के लिए विंक म्यूजिक है और वोडाफोन में वोडा प्ले की सुविधा जिससे ग्राहक मुफ्त में टीवी और मूवी देख सकते हैं. तो अगर ग्राहक चाहते हैं कि उन्हें कम दाम में ज्यादा सुविधा मिले तो वो जियो का प्लान ले सकते हैं. लेकिन अगर ग्राहकों को गाने सुनने का ज्यादा शौक है और एसएमएस और एप्स उनके लिए मायने नहीं रखता तो वो एयरटेल को चुन सकते हैं. लेकिन अगर ग्राहकों को फ्री में मूवी और टीवी देखना है तो वो वोडाफोन का चुनाव कर सकते हैं. तीनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स को देखते हुए एक बात तो तय है कि आनेवाले समय में टेलीकॉम कंपनियों की बीच की ये जंग और बढ़ने वाली है जिससे कहीं न कहीं फायदा ग्राहकों को ही होगा.