रिलायंस जियो ने 4G इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में तोड़ा रिकॉर्ड, अक्टूबर में 21.9Mbps स्पीड
क्टूबर महीने में रिलायंस जियो की 4G डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps रही जो अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने इंटरनेट स्पीड के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्टूबर महीने में रिलायंस जियो की 4G डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps रही जो अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले जियो की मई महीने में 19.12Mbps स्पीड थी और अब कंपनी ने इसे पीछे छोड़ दिया है.
दूरसंचार नियामक ट्राई के माइस्पीड एप टेस्ट के मुताबिक अक्टूबर में रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps है जो सितंबर महीने में 18.4Mbps रही थी. दूसरे नंबर पर 8.7Mbps स्पीड के साथ वोडाफोन और तीसरे नंबर पर 8.6Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ आईडिया सेल्यूलर है.
सबसे बड़ा झटका एयरटेल के लिए यूजर्स के लिए रहा. इस लिस्ट में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की एवरेज डाउनलोड स्पीड 7.5Mbps है और ये चौथे स्थान पर है. इससे पहले सितंबर महीन में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 8.5Mbpsथी.
खास बात ये है कि 21.9Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ लगातार 9वें महीने जियो नंबर वन के स्थान है.
4G एवरेज अपलोड की बात करें तो अक्टूबर महीने में आइडिया नंबर वन की जगह पर है. आईडिया की अक्टूबर महीने में 6.4Mbps अपलोड स्पीड रही. दूसरे नंबर पर 5.9Mbps एवरेज अपलोड स्पीड के साथ वोडाफोन रहा तो तीसरे नंबर पर 4.1Mbps स्पीड के साथ जियो को जगह मिली. एयरटेल ने एवरेज अपलोड के मामले में भी निराश किया. अक्टूबर में एयरटेल की एवरेज अपलोड स्पीड 3.5Mbps रही.