नई दिल्लीः रिलायंस जियो की 4G डाउनलोड स्पीड एकबार फिर अप्रैल 2018 में गिरी है. वहीं दूसरी ओर इसकी कड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाने वाले एयरटेल की डाउनलोड स्पीड में मार्जिन बढ़ोतरी हुई है. ये लागातार दूसरा महीना है जब जियो की इंटरनेट डाउनलोड स्पीड कम हुई है और इस साल तीन बार जियो की स्पीड में गिरावट हुई है.


टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई के मायस्पीड एप के आंकड़ों के मुताबिक जियो की 4G डाउनलोड स्पीड में अप्रैल महीने में 33 फीसदी की गिरावट हुई है और इस महीने ये घटकर 14.7Mbps रही. दो महीने पहले स्पीड 21.3Mbps थी. दिसंबर महीने में जियो की डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा 25.6Mbps दर्ज की गई थी. अप्रैल महीने में एयरटेल 9.2Mbps स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर रहा है. वहीं, आइडिया 7.4Mbps के साथ तीसरे और वोडाफोन 7.1Mbps के साथ चौथे नंबर पर रहा.


इसी साल अप्रैल में इंटरनेट स्पीड को लेकर ओपन सिंग्नल ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक जियो देश में 4G एवलेबिलिटी के मामले में नंबर वन है, लेकिन अगर बहेतरीन स्पीड की बात करें तो एयरटेल यहां नंबर वन कंपनी साबित होती है.


डाउनलोड के बाद अपलोड स्पीड की बात करें तो इस लिस्ट में आइडिया सबसे आगे है. आइडिया की अपलोड स्पीड 6.5Mbps है. वोडाफोन 5.2Mbps अपलोड स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर जियो 4Mbps और चौथ नंबर पर 3.7Mbps स्पीड के साथ एयरटेल है.


एवरेज डाउनलोड स्पीड की बात करें तो इसमें एयरटेल की स्पीड में बढोतरी हुई है वहीं वोडाफोन, आइडिया अपनी पुरानी स्पीड बरकरार किए हुए हैं. रिलायंस जियो के लिए रिपोर्ट चिंता भरी साबित हो सकती है. जियो की स्पीड में इसबार बड़ी मार्जिन के साथ गिरावट हुई है.