मुफ्त में मिलेगा वॉयस कमांड वाला जियो का फीचर फोन, जानें खूबियां
जियो के फोन पर फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस का ऑफर भी दिया गया है. जियो यूजर्स को इस फोन के साथ 153 रुपये का रीचार्ज करवाने पर हर दिन 1GB डेटा इस्तेमाल करने का लाभ मिलेगा.
![मुफ्त में मिलेगा वॉयस कमांड वाला जियो का फीचर फोन, जानें खूबियां Jio 4g Feature Phone Jiophone Launched Know Specs And Feature मुफ्त में मिलेगा वॉयस कमांड वाला जियो का फीचर फोन, जानें खूबियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/21123640/jio-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में जियो के मोस्ट अवेटेड फीचर फोन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. जियो की तरफ से इस मीटिंग में कहा गया है कि उसका यह 4G VoLTE सपोर्ट से लैस फीचर फोन यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फोन को 1500 रुपये के सिक्योरिटी अमाउंट के जरिए खरीदा जा सकता है जो कि 3 साल बाद वापस दे दिए जाएंगे. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा.
कब से होगा उपलब्ध?
15 अगस्त से ये द जियो फोन बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा वहीं इसकी इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से की जा सकेगी. ये फोन ‘पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज’ पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी के बोर्ड मेंबर आकाश अंबानी ने बताया कि इस साल के अंत तक इस फोन में NFC कनेक्टिविटी आ जाएगी जिसकी मदद से लोग अपना अकाउंट भी इससे जोड़ सकेंगे. ये फोन पेमेंट के नजरिए से काफी सिक्योर है.
मल्टीमीडिया फीचर्स से होगा लैस
जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.
फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है.
साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.
फोन के साथ मिलेगा स्पेशल डेटा ऑफर
जियो के फोन पर फ्री डेटा और कॉलिंग सर्विस का ऑफर भी दिया गया है. जियो यूजर्स को इस फोन के साथ 153 रुपये का रीचार्ज करवाने पर हर दिन 1GB डेटा इस्तेमाल करने का लाभ मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स अगर यह प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो वह 53 रुपये का रीचार्ज करावा एक हफ्ते के लिए डेटा और कॉल सेवा का लाभ ले सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)