जियो ने स्पीड और यूजर्स के मामले में मारी बाजी, BSNL को भी हुआ फायदा
जियो फाइबर की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही कंपनी यूजर्स और स्पीड के मामले में टॉप पर आ गई है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में रिलायंस जियो और बीएसएनएल यूजर्स के मामले फायदे में रहे हैं. जुलाई महीने में इन दोनों कंपनियों के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी आई है जबकि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के यूजर्स का कम होना जारी है.
जुलाई महीने में रिलायंस जियो के साथ 82 लाख नए उपभोक्ता जुड़े, जबकि बीएसएनल के साथ 2.5 लाख नए यूजर्स जुड़े. वहीं एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को जून महीने में 41 लाख यूजर्स का नुकसान उठाना पड़ा. जून महीने में भी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को करीब 70 लाख यूजर्स का नुकसान उठाना पड़ा था.
भारत में मोबाइल नेटवर्क की स्पीड
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 4G स्पीड के मामले में भी जियो टॉप पर रहा. जुलाई महीने जियो की अवरेज स्पीड 21Mbps रही, जबकि 3G स्पीड के मामले में बीएसएनएल अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रहा. बीएसएनएल की अवरेज स्पीड जुलाई महीने में 5.8Mbps रही.
जियो का प्रभाव
रिलायंस जियो ने 2016 में मार्केट में कदम रखा था. जियो महज तीन साल ही में ही रेवेन्यू के मामले में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. 5 सितंबर को जियो टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के तीन साल पूरे करने जा रही है. 5 सितंबर को जियो अपनी फाइबर सर्विस भी शुरू करेगी. इस सर्विस के जरिए जियो अब लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और केबल सर्विस भी मुहैया करवाएगी.
जियो फाबइर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई, जानें अप्लाई करने का तरीका