नई दिल्लीः जियो अपने प्राइम मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. कल यानी 31 मार्च के बाद भी जियो के प्राइम यूजर्स को सभी प्राइम ऑफर मिलते रहेंगे. रिलायंस जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए मेंबरशिप एक साल तक के लिए बढ़ा दी है. साथ ही इसबार कंपनी उन्हें ये ऑफर फ्री में दे रही है. इससे पहले ग्राहकों को  मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का भुगतान करने पड़ता था लेकिन अब ये मौजूदा प्राइम यूजर्स के लिए फ्री होगा.


इस ऑफर के साथ जियो के मौजूदा प्राइम यूजर  मार्च 2019 तक प्राइम मेंबर बने रहेंगे औऱ खास बात ये है कि उन्हें ये सुविधा फ्री में मिलेगी. वहीं जियो के नए यूजर्स 99 रुपये भुगतान करके प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.


आपको बता दें कि 31 मार्च 2018 प्राइम मेंबरशिप खत्म होने की तारीख थी ऐसे में जियो यूजर्स को कंपनी के ऩए ऑफर का इंतजार था. हर यूजर के मन में जियो की मेंबरशिप खत्म होने बाद आगे क्या होगा यही सवाल था. अब कंपनी ने ऑफर खत्म होने के एक दिन पहले ही बोनांजा ऑफर का ऐलान कर दिया है.


प्राइम मेंबर्स के मिलने वाले फायदे




  • जियो अपने प्राइम मेंबर्स को बेहद सस्ते और स्पेशल टैरिफ प्लान देता है.

  • इसमें VoLTE सर्विस के तहत वॉयस कॉल फ्री मिलती है

  • जियो के एप सूट्स की फ्री एक्सेस दी जाती है.

  • ये सभी फायदे प्राइम यूजर्स को अगले 12 महीने यानी मार्च 2019 तक मिलते रहेंगे.